Shivraj Singh Chouhan Guntur News |
गुंटूर, आंध्रप्रदेश में @BJP4Andhra के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक। #BJPMembership.
भाजपा की लोकसभा चुनाव में असाधारण जीत के पीछे श्री @narendramodi की अपार लोकप्रियता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah की अचूक रणनीति एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत है, भारतीय जनता पार्टी केवल राजनैतिक दल नहीं है, बाकी पार्टियां सरकार बनाने के लिए काम करती हैं, लेकिन भाजपा देश बनाने के लिए काम करती है , अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च का मतलब है कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां सरकार बनाना है और जहां जीत का मार्जिन कम है, वहां मार्जिन बढ़ाना है। इसलिए भाजपा ने संगठन पर्व #सदस्यता_अभियान प्रारम्भ किया है, राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गये हैं। जब कोई जहाज डूबता है, तो उसका कप्तान अपनी अंतिम सांस तक उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन राहुल गांधी ने जहाज से पहले ही छलांग लगा दी है, यहां चंद्रबाबू ने भी गजब किया, प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे। कभी इस दरवाजे, कभी उस दरवाजे पर पहुंचे। हिन्दी में एक कहावत है कि चौबे जी छब्बे जी बनने गये, दूबे जी बनकर रह गये, टीडीपी छोड़कर जो चार साथी भाजपा में आये हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। वो भारतीय जनता पार्टी में देश बनाने और राष्ट्र की उन्नति के लिए आये हैं, हमारी पार्टी किसी परिवार, किसी व्यक्ति, किसी जाति की पार्टी नहीं है। हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास के मूल मंत्र को आत्मसात करके आगे बढ़ रही है, महात्मा गांधी ने आज़ादी के बाद कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात की थी। पं. नेहरू ने उस ज़माने में बापू की बात नहीं मानी थी।
अब नकली गांधी ने असली गांधी की बात पूरी करने की ठानी है!
राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करके ही दम लेंगे,
आज विजयवाड़ा की बस्ती में गया था, बारिश के बावजूद जिस उत्साह से लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आ रहे थे, वह अभूतपूर्व है। मेरा विश्वास है कि आप सदस्यता के लिए लोगों के घर पहुंच गये, तो कोई इनकार नहीं करेगा,
चंद्रयान बहुत ऊंचाई पर जायेगा, आइये हम सब संकल्प लें कि आंध्र प्रदेश में अपनी पार्टी को बहुत ऊंचाई पर ले जायेंगे, इतनी ऊंचाई पर कि यहां कोई और पार्टी हमारा मुकाबला न कर सके, श्री @ChouhanShivraj आंध्र प्रदेश के गुंटुर में #सदस्यता_अभियान अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में विचार साझा कर रहे हैं। #BJPMembership
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.