Kajal Shingala |
सवाल पूछने वाली अंजना ओम कश्यप से काजल शिन्गला ने क्या पूछा ? पढ़िए !
1)
सवाल पूछने वाली Anjana Om Kashyap से आज मुझे भी कुछ सवाल पूछने है....
सबसे पहले तो में ये clear कर दूँ की में जाती के भेद-भाव को नहि मानती, मैं बहुत लिब्रल हूँ, ज़्यादा खुले विचारों की हूँ और आज के ज़माने की युवा हूँ...
2)
सबसे पहले #अंजना जी, आपको एक पिता की परिस्थिति समझते हुए उन्हें लाइव डिबेट में जोड़ना ही नहीं चाहिए था
दुनिया की कोई पहली लड़की नहीं भागी है, बहुत लड़कियाँ भागती है, कितनी एसी घर से भागी हुई लड़की की आपने रिपोर्टिंग की है आज तक..??
और आप जो ये घटिया रिपोर्टिंग कर रही है और भाजपा सरकार को इसमें सीधा घसीट रही है ये साफ़-साफ़ समझ आ रहा है मुझे।
3)
आप अंजना जी, अपनी घटिया रिपोर्टिंग का तरीक़ा बदल दीजिए, जब पिता बार-बार बोल रहा है कि उनको बेटी की शादी से कोई आपत्ति नहीं है, बेटी को कोई ख़तरा नहीं होगा, और वो जहाँ रहे ख़ुश रहे
तो फिर आपको क्या फ़र्क पड़ता है कि वो अपनी बेटी को स्वीकार करें या न करें ? ये उनका अपना पारिवारिक मसला है.... शादी करना बेटी की मर्ज़ी है और उसे स्वीकार करना या ना करना परिवार की मर्ज़ी है, आप क्यू आग में पेट्रोल डालने का काम कर रही है...!!!
4)
और आप जो बार-बार मोदी जी के “ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की बात कर रही थी, तो वो उन्होंने नारा दिया है और उसको बख़ूबी निभा भी रहे हैं,
उन्होंने कोई “बेटी बढ़ाओ, बेटी भगाओ” का नारा नहीं दिया है, समझे...???
तो आप मेहरबानी करके अपनी घटिया रिपोर्टिंग में भाजपा के नारे को ग़लत तरीक़े से रखने की चेष्टा ना करे।🙏🏻
5)
अंत में उस लाचार बाप की “परी बिटिया” को मैं यही कहूंगी कि अगर आपने अपनी मर्ज़ी से घर से भागके शादी की है और आप जैसा बता रही है कि आपको, आपके पिता से बहुत ज़्यादा प्रॉब्लम है, उनकी छोटी सोच से प्रॉब्लम है तो फिर आप क्यों अंजना को कह रही है कि वो आपके पिता से सवाल करें कि क्या आपके पिता आपको अपनाएँगे.??
जब पिता से इतनी प्रॉब्लम है तो क्या फ़र्क़ पड़ता है इस बात से की वो आपको स्वीकार करे या ना करे..???
6)
आप अपने पिता पर इल्ज़ाम लगा रही है कि लोग आपको गालियां दे रहे है?
तो क्या भाजपा ने और मोदी ने लोगों के मुँह पर ताला लगाने का ठेका लिया है?
जितने मुँह, उतनी बातें.....
और आपको जब दुनिया,समाज और लोगों से लेना देना ही नहि तो आपको फ़र्क़ भी नहि पड़ना चाहिए, और वैसे भी ये सब तो आपको अपना वीडीयो बनाने से पहले सोचना चाहिए था?
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना”
#ख़ुश_रहो
Kajal Shingala
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.