CM Kamal Nath at Makhanlal University, Bhopal |
विश्वविद्यालय की महापरिषद् के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विश्वविद्यालय के नए सत्र 2019-20 में लागू पाठ्यक्रमों का विमोचन कर सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया। सभागार में हो रहे दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह में पहले दिन शनिवार को देश की जानी मानी मीडिया हस्तियों ने पत्रकारिता छात्रों को मीडिया की दशा और दिशा पर व्यवहारिक मार्गदर्शन दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने, विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में संस्था का75% योगदान करने एवं संबद्ध अध्ययन संस्थाओं में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने की घोषणा भी की। जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया।
इससे पहले स्वागात भाषण में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय की तीस साल की इस यात्रा में अब हमारा ध्येय “उत्कृष्टता की ओर…” है, और अब हम विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की दिशा में आगा बड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि अब विश्वविद्यालय सभी विचारधाराओं के लिए खुला है और देश का संविधान ही अब यहां की विचारधारा है। शुभारंभ सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.