CM Kamalnath on Budget 2019 |
आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक।
आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है।
आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट।
पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया।
इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है।
मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है।
किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही।
किसान- गाँव -ग़रीब - युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही।
इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी।
यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है।
अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही।
#Budget2019
आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019
आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है।
आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट।
पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया।
1/3
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.