यूपी में प्रियंका गाँधी की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस की दिल्ली से प्रेसवार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने कहा की -
आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हाहाकार, अनाचार, हत्या, अत्याचार, डकैती, लूट, गुंडई और संगठित अपराध का आलम है। भाजपा राज में उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है, आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट जी की सरकार अब केवल प्रदेश में हो रही हत्याओं, अबोध बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, गुंडागर्दी, संगठित अपराध के लिए जानी जाती है। ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है, उत्तर प्रदेश में संविधान और कानून का नहीं बल्कि अपराध का शासन है। जिस प्रकार 17 जुलाई को सोनभद्र में 3 महिलाओं सहित 10 आदिवासी किसानों की 200 व्यक्तियों द्वारा बंदूक/भालों से हत्या की गई, ये दिखाता है कि संगठित अपराध आदित्यनाथ जी के इशारे से पनप रहा है, आज जब कांग्रेस महासचिव priyanka gandhi
जी उन आदिवासी परिवारों के आँसू पोंछने गई, तो बजाय अपराधियों को सजा देने के अजय सिंह बिष्ट की सरकार ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए उनको गिरफ्तार कर रखा है, क्या पीड़ितों के आंसू पोछना अब इस देश में अपराध है? क्या priyanka gandhi जी का धारा 144 का उल्लंघन किए बिना 3 लोगों के साथ उन परिवारों से मिलने जाना अपराध है? क्या उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी/दबंगई का बोलबाला चलेगा या फिर कानून का शासन चलेगा, श्रीमती priyanka gandhiजी सिर्फ सोनभद्र जाना चाहती थी, वो भी कानून की अनुपालना में। उसके बावजूद पुलिस के अधिकारी ऊपर से आदेश आने की बात कहते हैं। ये आदेश narendra modi जी का है, @AmitShahका है या फिर Yogi Ji का है, आखिर किसके आदेश पर कांग्रेस महासचिव
@priyankagandhi जी को सुबह से चुनार के किले में कैद करके रखा गया है? पूरे देश ने उत्तर प्रदेश में गुंडों द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकरियों की हत्या का मंजर देखा है। अजय सिंह बिष्ट के खास भाजपा विधायक सेंगर पूरे देश में जोर-जबरदस्ती के प्रतीक बन गए हैं, भाजपा के राज में जेल में कैदियों ने बंदूकें लहराई; बदायूं बलात्कार कांड आज भी रोंगटे खड़े कर देता है; बार कौंसिल की अध्यक्ष की दिन-दहाड़े हत्या भी इसी भाजपा राज में हुई और अलीगढ़ में तो एक महिला बीडीसी अधिकारी को ही जिंदा जला दिया गया, उत्तर प्रदेश में हर रोज हजारों की संख्या में अपराध हो रहे हैं और yogi adityanath जी तुगलक की भांति कान पर अंगुली रखकर बैठे हैं , उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद smriti irani ने संसद के पटल पर बताया कि 10,531 बलात्कार या बलात्कार की कोशिश की घटनाओं में से 6,987 अकेले उत्तर प्रदेश में होती हैं, अजय सिंह बिष्ट जी अपराधियों को पकड़िए, श्रीमती प्रियंका गांधी जी या कांग्रेस कार्यकताओं को नहीं, जो पीड़ितों को सांत्वना देने जा रहे थे, उत्तर प्रदेश में न्याय नाम की कोई चीज नहीं है। क्या ऐसी सरकार को नैतिक आधार पर एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार है,
Uttar Pradesh has become aparadh (crime) Pradesh under the BJP rule. The Yogi Govt is now infamous for all crimes that happen in U.P. be it murder, atrocities against women, robbery etc.On 17 July 2019, 10 members of tribal families, including three women were killed in broad daylight in Sonbhadra. The attack by 200 men wielding guns and other weapons shows how the attack has been carried out under Yogi Govt’s nose and at his behest, When Congress General Secretary Priyanka Gandhi was en route to visit the families in Sonbhadra, the Yogi Govt arrested her.
Indian citizens want to know is it a crime to offer condolences to the victim's kin, without violating section 144.On 18 July 2019, Smriti Irani, an MP from U.P. Ms Smriti Irani responded saying that 6977 of 10531 rape attempts take place in Uttar Pradesh, Ms Priyanka Gandhi, who is being held at Chunar guest house, has stated that she peacefully wants to go and meet with the victim’s family and she will stay put there until the government allows her to do so, There is complete lawlessness in Uttar Pradesh. Should a government like that be allowed to stay in power even for a day, on ethical grounds? We leave that to their understanding and wisdom.
Priyanka Gandhi Mirzapur Videos
Some More Video of Priyanka Gandhi Vadra From Mirzapur
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.