नई दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ कि आपने साथ आकर भारी मत देकर श्री Narendra Modi को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दिया। इतनी प्रचंड जीत के बाद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री AmitShah जी ने कहा कि अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च यानी जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाना है, कौन कहता था असम में हम सरकार बनाएंगे, कौन कहता था त्रिपुरा में हम सीपीएम को उखाड़ फेकेंगे, कौन कहता था कि ममता दीदी की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाएगी?
यह प्रधानमंत्री narendra modi के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष AmitShah की रणनीति का ही नतीजा है, भारतीय जनता पार्टी का नारा है कि साथ आएं, देश बनाएं। प्रधानमंत्री श्री narendra modi ने स्वच्छता के बाद पर्यावरण बचाओ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं, देश बनाने का काम अगर कोई पार्टी करेगी, तो वह @BJP4India करेगी। माननीय श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है, आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, चीन ने हमारी हज़ारों वर्ग किलोमिटर ज़मीन पर कब्ज़ा किया, देश में लोकतंत्र का गला घोंटा गया!
इसके पीछे कांग्रेस की देशविरोधी नितियाँ ज़िम्मेदार हैं।
सदस्य बनाने में भारतीय जनता पार्टी एक नया इतिहास रचेगी। यह सदस्यता अभियान सरकार बनाने का नहीं, बल्कि एक वैभवशाली, एक गौरवशाली, एक समृद्धशाली भारत के निर्माण का अभियान है। आइये, मिलकर हम सब इसे सफल बनाएं
संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2019
दिनांक- आज रविवार,7 जुलाई
समय - प्रातः 10 बजे
स्थान -जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली
Sapna Chaudhary Joins BJP, Sapna Chaudhary BJP main Sahmil, Sapna Chaudhary Bhajpa main shamil breaking news
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.