CM KamalNath With Megha Daheria, Megha Parmar and Ratnesh Pandey |
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही एवं पुरुष पर्वतारोही को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 3 लाख रुपये राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में माउंट एवरेस्ट पर प्रदेश की पहली बार पहुँचने वाली दो महिला पर्वतारोही एवं माउंट एवरेस्ट पर पहुँचकर पहली बार राष्ट्रगान गाने वाले पर्वतारोही को राज्य शासन की ओर से 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी। जिससे देश और प्रदेश का पूरी दुनिया में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुँचने वाली पहली दो महिला पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया और सुश्री मेघा परमार तथा श्री रत्नेश पांडे को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व है। श्री रत्नेश पांडे पहले पर्वतारोही है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पहुँचकर राष्ट्रगान जन गण मन का गायन किया।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पर्वतारोही को राज्य द्वारा दी जाने वाली 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक तथा उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्रत्येक को 3 लाख रुपये राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।
इस मौके पर उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती एवं संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन तथा खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.