CM Kamalnath at Mind Rock Youth Summit by India Today युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इंदौर में निजी चैनल के माइंड रॉक यूथ समिट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि युवाओं को अपनी सोच और नजरिए में समाज, परिवार, पर्यावरण और आध्यात्म को प्राथमिकता देना चाहिए। वे अपना कैरियर तो बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम भी करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले। श्री नाथ आज इंदौर में निजी चैनल द्वारा आयोजित माइंड रॉक यूथ समिट में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि नौकरी और व्यवसाय के साथ युवाओं को देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में व्यापकता के साथ रचनात्मक दृष्टि होना जरूरी है। हम अपने सुख के लिए काम करें लेकिन हमें तभी आत्मिक शांति मिलेगी और हमारा जीवन सार्थक होगा जब हम देश, समाज और गरीबों के लिए काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जाने की आ...
Bringing you news breaks & exclusive political content.