Skip to main content

Ad

भाजपा ने झूठ और नफरत से जो सरकार बनाई उसकी दीवार को गठबन्धन गिराएगा - अखिलेश यादव

akhilesh yadav, samajwadi party, mirzapur, chandauli, uttar pradesh
Akhilesh Yadav 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी ने मिर्जापुर और चंदौली में संयुक्त जनसभाओं को संबोधित करते हुए मिर्जापुर से प्रत्याशी श्री रामचरित्र निषाद, राबट्र््सगंज से श्री भाईलाल कोल और चंदौली से डा0 संजय चैहान को जिताने की अपील किया। मिर्जापुर और चंदौली में लाखो की भीड़ थी।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपनी कमी छिपा रहे है। भाजपा सरकार में ऐसे शौचालयों का निर्माण हुआ है जिनमें दरवाजा और पानी नही है। भाजपा बहन-बेटियों का सम्मान करने का झूठा दावा कर रही है। बसपा-सपा सरकारों ने बहन-बेटियों का सबसे अधिक सम्मान किया है गठबन्धन मां-बेटियों के हिफाजत के मामले में सबसे आगे है। बसपा सरकार में डा0 भीम राव अंबेडकर ग्रामों का विकास किया गया था। उत्तर प्रदेश की बसपा-सपा सरकार में सोनभद्र को विकास से जोड़ा गया था। नक्सलवाद से प्रभावित लोगों को रोजी-रोजगार से जोड़ने को प्राथमिकता दी गई। मिर्जापुर में भी विकास के कई महत्वपूर्व कार्य हुए। महागठबन्धन काम में विश्वास करता है। भाजपा की तरह हवा-हवाई नही है।
बसपा अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि जनता का उत्साह देखकर लग रहा है कि नमो-नमो की छुट््टी होने जा रही है। आजादी के बाद केंद्र और राज्यों में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही। लेकिन अपनी गलत नीतियों और कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर जाना पड़ा। अगर उसकी नीतियां सही होती तो भाजपा जैसी अहंकारी पार्टी सत्ता में नहीं आ पाती। इसी प्रकार भाजपा अपनी पूंजीवादी, जातिवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक नीतियों के चलते सत्ता से बाहर जाने वाली है। भाजपा ने अपने चुनावी वादों का एक हिस्सा भी पूरा नहीं किया। इनका ज्यादातर समय बड़े पंूजीपतियों को और भी ज्यादा मालामाल बनाने में लग रहा है। भाजपा ने कमजोर तबके को अच्छा दिन दिखाने का वादा पूरा नही किया। सिर्फ भाजपा और उनके पूंजीपति मित्रों के ही अच्छे दिन आये हैं।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि भाजपा राज में गरीब, मुसलमान, किसान, दलित का विकास नहीं हुआ है। अभी भी दलित और अन्य पिछड़े वर्ग का सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रभावहीन बना हुआ है। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में गरीबों की हालत खराब बताई गई हैै। भाजपा और आरएसएस के चलते अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म चरम सीमा तक पहंुच ये है। अपरकास्ट गरीबों की हालत भी खराब है। नोटबंदी और जीएसटी को बिना प्लान के लागू किया गया, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुुआ।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि भाजपा की नींद उड़ गयी हैै इनके लटके चेहरे बता रहे है कि इनकी सरकार जाने वाली है। प्रधानमंत्री जी चुनावी जनसभाओं में रोना रो रहे है कि विपक्षी दल उन पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री जी और भाजपा के लोगों ने महागठबन्धन के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह महापरिवर्तन लाने का महागठबन्धन है। यह गठबन्धन तब तक चुप नहीं बैठेगा जब तक केंद्र और प्रदेश से भाजपा को बाहर ना कर दें। भाजपा चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दण्ड-भेद अपना रही है। इससे सावधान रहना जरूरी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण से आगे अब अंतिम चरण तक मतदाताओं के रूख से स्पष्ट है कि वे भाजपा को विदा करने का मन बना चुके हैं। जनता गठबन्धन को जिताना चाहती है। एक नई सरकार और नया प्रधानमंत्री चुनना चाहती हैै। उन्होने कहा भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग को दुःखी किया है,लोग परेशान हैं। उसके सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। इसलिए जनता को मतदान के दिन का इंतजार है जब वह देश को धोखा देने वाली सरकार से पूरा हिसाब किताब लेगी।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने झूठ और नफरत से जो सरकार बनाई उसकी दीवार को गठबन्धन गिराएगा। गठबन्धन टूटेगा नही, केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का सफाया करेगा। यह सामाजिक न्याय दिलाने का महापरिवर्तन का गठबन्धन है। अब भाजपा सरकार के जाने का छह दिन बचे हैं उसे कोई भी बचा नहीं सकता। भाजपा की फिर सरकार बनी तो देश में लोकतंत्र नही बचेगा। आरक्षण भी नहीं बचेगा। उन्होने कहा प्रधानमंत्री जी पूरे पांच साल विदेशो मेें घूमते रहे वही की पत्रिकाओं ने भी लिखा है कि मोदी सरकार वापस आई तो भारत में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। मोदी जी समाज में विभाजन की राजनीति करते है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर समर्थन लिया था। फिर उसने व्यापारी, नौजवान, किसान सभी को धोखा दिया संविधान से जो हक मिल रहे थे, उन्हें भी छीन लिया गया। किसान की आय दुगुनी करने, उन्हे फसल की लागत का ड््योढ़ा मूल्य दिलाने का वादा किया। आज अपनी फसल बचाने के लिए किसान रात-रात भर चैकीदारी करता है। किसान के खाद की बोरी से 5 किलो की चोरी कर ली गई। हम बेतहतर लोहिया आवास देगें। शौचालय बने जिनमें पानी नहीं। गैस सिलंेडर दाम बढ़ा दिए।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार मे ंयूपी डायल 100 नं0 सेवा शुरू की थी बाबा मुख्यमंत्री ने उसमें थाने वाली बुराई पैदा कर दी। बीमारों की मदद के लिए 108 तथा 102 नं0 एम्बूूलेंस सेवा शुरू की थी, वह भी बर्बाद हो गई। समाजवादी सरकार में सड़क, बिजली, पेंशन की सुविधाए दी थी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत पर पहले 35 लाख करोड़ का कर्ज था भाजपा के पांच साल में यह 70 लाख करोड़ हो गया है। जीएसटी, नोटबंदी ने कामधंधे चैपट कर दिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कहते है उसका उल्टा करते हैं। अब उनकी चैकी छीनने का वक्त आ गया है।
उन्होंने आह््वान किया कि भाजपा की विदाई का समय आ गया है। भाजपा को सबक सिखाने के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों को बड़े अंतर से जिताये।

Comments

Support Us

Popular posts from this blog

Estee Palti (Kamala Harris Impersonator) Age, Bio, Husband, Marriage, Religion, Family, Biography Wiki & More

  Estee Palti & Kamala Harris in a single frame Name: Estee Palti Known for: Kamala Harris impersonator, Social Media Influencer Age Range: 35-45 (Birth Year - 1988) Husband: Updated soon Marriage: Updated soon Religion: Bukharan Jew Work Experience: Staff RN at Northwell Health (Nov 2015 - Sep 2018) – Greater New York City Area Active with Rebel News for a comedy segment and creates UGC (User Generated Content) for small businesses. Estee Palti is a New York-based nurse, social media influencer, and the internet's favorite Kamala Harris impersonator . With a perfect blend of humor and accuracy, Estee has garnered attention for her comedic takes on the Vice President, leading to widespread recognition in the political and social media spheres. Early Life & Background Born in Russia , Estee moved to the U.S. with her family at the age of 4, escaping the political climate of her homeland. She grew up in a Bukharan Jewish household, proudly embracing her Jewish iden...

Valentina Gomez (Republican Party) Age, Bio, Boyfriend, Family, Education, Career, Biography Wiki & More

  Valentina Gomez ( @ValentinaForUSA ) Valentina Gomez (Republican Party) Age, Bio, Boyfriend, Family, Education, Career, Biography Wiki & More Full Name : Valentina Gomez Birthday : May 8, 1999 Age : 25 Birthplace : Medellin, Colombia Nationality : American Height : 5 feet 4 inches Weight : 65 kg (approx.) Religion : Christianity Parents : William and Mary Gomez Brothers : Maicoll Gomez, Jonathan Gomez Boyfriend : To be updated soon Net Worth : $5 million (as per internet reports) Early Life and Background Valentina Gomez was born in Medellin, Colombia, on May 8, 1999. She grew up in Jersey City, New Jersey, where her upbringing laid the foundation for her future endeavors. She has two brothers, Maicoll and Jonathan Gomez. Valentina’s family background and Christian faith have been central influences in her life. READ MORE: Bo Loudon (Barron Trump's Friend) Age, Bio, Girlfriend, Marriage, Family, Biography Wiki & More Education Gomez earned a Bachelor’s degree in Fina...

How to Watch Trump Rally in North Carolina: Time, Live Stream for GOP Event

  Donald Trump  Former President Donald Trump will be hitting the campaign trail in North Carolina today. He'll be at the Aero Center at ILM airport in the Wilmington area to hold a "Save America Trump" rally in support of the Republican candidates. Theodore Paul Budd is an American businessman and politician who has served as the U.S. representative for North Carolina's 13th congressional district since 2017. He is running for one of North Carolina's seats in the United States Senate. We will have the latest here on air as well as through streaming on our website, Politicalhub.co.in The "Save America" rally will be held in the Aero Center at Wilmington International Airport, which is located at 1830 Flightline Road, south of Highway U.S. 117, which connects to Interstate 40 East. It is north of U.S. Route 74.  Ted Budd, Bo Hines, Lt. Gov. Mark Robinson, Rep. David Rouzer, Michael Whatley, and many other North Carolina Republicans are expected to spe...

Margo Martin Age, Bio, Boyfriend, Husband, Marriage, Religion, Family, Biography Wiki & More

  Margo Martin With Donald Trump Personal Information Full Name : Margo Martin Age : 28 years old Religion : Christianity Height : 5'5" (approx.) Weight : 55 kg (approx.) Nationality : American Family Background Father : David E. Martin (Plastic Surgeon) Mother : Penny Martin Sister : Markie Martin (34 years old, married to Chris McClain) Professional Career Current Position : Deputy Director of Communications for Save America and 45th President Donald J. Trump. Previous Roles : Served as a press aide during Donald Trump’s time in the White House. Worked as Deputy Director of Communications for Trump's Save America PAC. Political Involvement : Actively supported Trump's 2024 presidential campaign. Known for being a staunch supporter of Trump and frequently posts about him on social media. LATEST: Margo Martin Promoted to White House Special Assistant to the President Trump and Communications Advisor Public Image and Activities Social Media Presence : Instagram: @margom...

Harmeet K. Dhillon Mourns the Loss of Her Beloved Husband Sarvjit Singh Randhawa | Dhillon Law Group USA

  Harmeet K. Dhillon With Her Husband Sarvjit Singh Randhawa Harmeet K. Dhillon, Founder of the Dhillon Law Group and a prominent member of the Republican National Committee (RNC), has shared the heartbreaking news of the passing of her beloved husband, Sarvjit Singh Randhawa. After a long and courageous battle with Parkinson’s disease and cancer, Sarvjit passed away peacefully, surrounded by love, with his son and Harmeet holding his hands. Harmeet described Sarvjit as the love of her life, her soulmate, and her heart. She expressed profound gratitude for the joyous life they shared since the moment they met. “He gave me a joyous life ever since we met, and I will always love him,” she said. Harmeet also extended her heartfelt thanks to the friends and family who supported them during the last two challenging years. Their unwavering kindness and generosity, she said, helped ease Sarvjit's transition. A Life of Remarkable Achievements Sarvjit Singh Randhawa led an extraordinary lif...

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji's Biography | दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत !

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji ग्रहस्थ संत पं देव प्रभाकर शास्त्री परम पूज्य दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत -------------------------------------------------------------- परम् पूज्य दद्दा जी का जन्म अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व 19 सितम्बर 1937 को हुआ, अतः प्रति वर्ष तिथि के अनुसार अनंन्त चतुर्दशी को ही जन्म दिवस मनाया जाता है। तत्कालीन जिला जबलपुर तहसील सिहोरा ( म. प्र) के ग्राम कूंडा (मर्दांनगढ़) के साधारण किसान परिवार में पिता श्री गिरधारी दत्त जी त्रिपाठी एवं पूज्य मां ललिता देवी के यहाँ 19 सितम्बर 1937 अनंत चतुर्दशी को जन्में श्री देव प्रभाकर त्रिपाठी जिन्हें आज लाखों लाख सम्पूर्ण दद्दा शिष्य परिवार, भक्तगण, एवं श्रद्धालु जन बड़ी श्रद्धा से दद्दा जी नाम से संबोधित करते हैं। दुर्भाग्य वश जब पूज्य दद्दा जी लगभग 8 वर्ष के थे, विक्रम संवाद 2001चैत्र की अमावश्या,1अप्रेल 1946 को पिता पं गिरधारी दत्त जी गौलोक धाम को गमन कर गये, इस संकट की घड़ी में माँ ललिता देवी ने कठोर परिश्रम से कृषि कार्य एवं शिष्य परिवारों में भिक्षाटन कर दद्दा जी को सुशिक्षित करा अपनेँ लक्ष्य को...

तेजश्वी ने साधा सुशील मोदी पर निशाना - एक नंबर का धांधलीबाज़ और फ़रेबी व्यक्ति है सुशील

सुशील मोदी इतने बड़े धांधलीबाज़ और फ़रेबी व्यक्ति है कि है अपने माँ के कोख से जन्मे सगे भाई को अपना दूर का रिश्तेदार बताता है। जो व्यक्ति अपने भाई को रिश्तेदार बताता हो तो सोच लीजिये वह इंसान कितना बड़ा फ़्रॉड और दोगला होगा? अगर फिर भी कोई उनकी बातों पर यक़ीन करता है तो समझों वह जानबुझकर ज़हर पी रहा है। सुशील मोदी का अप्रवासी परिवार अरबों की काली कमाई के ढेर पर बैठा है। * सुशील मोदी यह साफ़ क्यों नहीं करते कि छोटे से कपडे की दुकान चलाने वाला मोदी खानदान आज खरबों का मालिक कैसे  बन बैठा? * इनके भाई राजकुमार मोदी की 10 हज़ार करोड़ की रीयल इस्टेट कंपनी इनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कैसे आगे बढ़ी? * इनकी बहन रेखा मोदी को सृजन घोटाले के पैसे में बन्दरबाँट करने में सुशील मोदी ने कैसे मदद की? * यह ललित छाछवरिया इनका कौन सा रिश्तेदार जो इनके खानदान को खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग में मदद कर रहा है? * क्यों बार बार शिकायतों के बावजूद वित्त मंत्री रहते इन्होंने और मुख्यमंत्री ने सृजन घोटाले में जाँच के आदेश नहीं दिए? * क्यों नहीं सुशील मोदी जेब में पड़े अगले हुक्म का इंतज़ार ...

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा...

Candace Owens Reaches 3 Million Subscribers on YouTube After Going Independent

  Candace Owens American political commentator and pundit Candace Owens has recently hit a significant milestone: 3 million subscribers on her YouTube channel. Known for her conservative and often far-right viewpoints, Owens has built a reputation as one of the most outspoken figures in political commentary, making waves across social media with her bold opinions and controversial stances. In a statement celebrating the milestone, Owens shared her excitement about achieving this milestone after rebuilding her YouTube channel independently earlier this year. She expressed gratitude towards her audience and acknowledged the hard work of her small, dedicated team: "Having to rebuild my YouTube channel after going independent earlier this year was something I was not thrilled about. That we got back to 3 million subs in just 5 months is incredible. So proud of my little team and beyond grateful to all of our listeners. Thank you so much. 🙏" Reaching this subscriber count in just...

🔥 FBI’s “Operation Summer Heat” Arrests Over 2,500 Violent Criminals: Dan Bongino Shares Update

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr 🔥 FBI’s “Operation Summer Heat” Arrests Over 2,500 Violent Criminals and Rescues 340 Child Victims: Dan Bongino Shares Update Washington, D.C. — August 1, 2025 In a powerful update shared on social media, conservative commentator and former Secret Service agent Dan Bongino reported on the significant progress of Operation Summer Heat , a coordinated FBI-led effort targeting violent crime and child exploitation across the United States. According to Bongino, the operation has made tangible strides in communities across America since its launch in late June . The campaign, driven by real-time intelligence and collaboration between federal and local law enforcement, has led to thousands of arrests, drug seizures, and victim rescues . 🔎 Key Highlights This Week: 80 suspects arrested in a multi-state sweep 14 victims of child exploitation identified or rescued An international fugitive , wanted for the sexu...

Ad