आज 7 अप्रैल 2019 (रविवार) को देवबंद जिला सहारनपुर में होगी गठबंधन की संयुक्त रैली - पढ़िए विस्तार से !
Akhilesh Yadav - Mayawati |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल की 7 अप्रैल 2019 को होने वाली संयुक्त रैली के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सघन प्रचार अभियान प्रारम्भ हो जाएगा। लोकसभा की 80 सीटों वालें इस प्रदेश के मतदाता ही दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने वाले का भाग्य निर्णय करते आए है। इसलिए समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश में जहां ग्यारह संयुक्त रैलियां करेंगे वहीं अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में भी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। गठबंधन की बढ़ती मजबूती से भाजपा को केन्द्र में अपनी सत्ता खिसकती नज़र आ रही है। भाजपा नेतृत्व की बौखलाहट से इसका संकेत मिलता है।
कल 7 अप्रैल 2019 (रविवार) को देवबंद जिला सहारनपुर में गठबंधन की संयुक्त रैली को श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, कुमारी मायावती जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा चौधरी अजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल सम्बोधित करेंगे। देवबंद की संयुक्त रैली से सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फर नगर लोकसभा क्षेत्रों तक गठबंधन की आवाज जाएगी।
श्री अखिलेश यादव देवबंद रैली के लिए कल पूर्वाह्न लखनऊ से प्रस्थान करेंगे। जनसभा स्थल जामिया तिबिया कालेज के पास खाली पड़ी मौलाना रिजवान कुरैशी, मौलाना आमिर, मुकेश कुमार की जमीन पर कस्बा देवबंद में विशाल जनसभा रैली होगी।
गठबंधन की संयुक्त रैलियां आगे 13 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 01 मई, 08 मई, 13 मई तथा 16 मई 2019 को होंगी। इन संयुक्त रैलियों से प्रदेश के चुनावी माहौल में बड़े परिवर्तन की उम्मीद की जाती है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 08 अप्रैल 2019 को जिला गाजियाबाद एवं बागपत में, 09 अप्रैल 2019 को हाथरस में तथा 10 अप्रैल 2019 को एटा में चुनावी सभाएं करेंगे।
08 अप्रैल 2019 (सोमवार) को श्री अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सुरेश बंसल के लिए रामलीला मैदान, कविनगर, जिला गाजियाबाद में 02ः20 बजे एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् वे लोकसभा क्षेत्र बागपत से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी श्री जयंत चौधरी के पक्ष में 03ः45 बजे श्रीकृष्ण इंटरकालेज, बालनी, जिला बागपत में चुनावी सभाएं करेंगे।
09 अप्रैल 2019 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव लोकसभा क्षेत्र हाथरस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी श्री रामजी लाल सुमन के पक्ष में दो सभाएं करेंगे। पहली सभा 11ः45 बजे नगरपालिका क्रीडास्थल, सिकन्द्राराऊ में और दूसरी जनसभा 12ः45 बजे नगरपालिका क्रीड़ास्थल, सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस में होगी।
10 अप्रैल 2019 को श्री अखिलेश यादव एटा में लोकसभा प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में जीआईसी ग्राउण्ड, एटा में 02ः20 बजे चुनावी सभा को सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने की मतदाताओं से अपील करेंगे।
11 अप्रैल 2019 को श्री अखिलेश यादव जिला सम्भल, अमरोहा एवं बरेली में चुनावी सभाएं करेंगे। श्री यादव 12ः15 बजे कैलादेवी मंदिर ग्राउण्ड, जिला सम्भल में सम्भल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डाॅ0 शफीकुर्रहमान वर्क, 01ः35 बजे श्रीराम किशन इंटरकालेज ग्राउण्ड, बादशाहपुर जिला अमरोहा में लोकसभा प्रत्याशी कुंवर दानिश अली तथा बरेली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री भगवत शरण गंगवार के लिए 03ः15 बजे इस्लामियां इंटरकालेज ग्राउण्ड, बरेली शहर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.