Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वा...
Bringing you news breaks & exclusive political content.