Manish Tewari on PM Modi Politics आज जरुरत देश को मजबूत करने की है और ये अजीब व दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति है कि प्रधानमंत्री जी समझते हैं कि ये समय बूथ को मजबूत करने का है, भाषणों में प्रधानमंत्री जी ये नहीं कहते थकते कि देश दल से बड़ा है। लेकिन वास्तविकता ये है कि वे समझते हैं कि दल देश से बड़ा है, 14 फरवरी से लेकर आज तक इस देश में गुस्सा है, ये देश चाहता है कि आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये, पूरा देश और पूरा विपक्ष सरकार की असैन्य कार्रवाई के समर्थन में खड़ा रहा। पाकिस्तान की कल की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है , पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रोत्साहित करता रहा है और अपनी घिनौनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिये उसने कल हमारे फौजी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाने का, दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी ...
Bringing you news breaks & exclusive political content.