Payal Rohatgi Compared Priyanka Gandhi With Sunny Leone FIR has been lodged |
बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर twitter पर अभद्र टिप्पड़ी की थी, जिससे नाराज़ होकर उज्जैन कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पायल के खिलाफ उज्जैन पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है - जैसे की सब जानते है पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था.
Porn star SunnyLeone को खड़ा करदो Priyanka Gandhi के साथ वो box office के साथ bedroom stories मैं भी hit हैं । दोनो बैठके promote karenge अपने पति को, एक तरफ़ Robert Vadra और दूसरी और Daniel Webber। वैसे भी भारतीय को गोरी चमड़ी अच्छी लगती है और मुफ़्त मैं sex पे ज्ञान मिलेंगा 🤪— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019
इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, इसलिए उज्जैन आईटी सेल अध्यक्ष ने उज्जैन पुलिस को अपने आवेदन में लिखा की पायल रोहतगी ने काफी अभद्र एवं अश्लील टिप्पड़ी AICC महासचिव पर की है और ये मामला साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है अतः इस ट्वीट पर पायल के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए - पुलिस का आवेदन भी नीचे संलग्न है -
आगे पढ़िए -
मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर
IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.