Jyotiraditya Scindia in Ashoknagar |
---------------------------------------------------------------------------
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 02 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित विश्राम भवन अशोकनगर का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।लोकार्पण अवसर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह, मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह, कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत सहित जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Jyotiraditya Scindia |
------------------------------------------------------------------------
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा तुलसी पार्क पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 03 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने बाले रेलवे अंडर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। अंडर ब्रिज के लिए सांसद श्री सिंधिया द्वारा यू आकार के अंडर ब्रिज के लिए अतिरिक्त राशि 01 करोड़ 90 लाख रूपये सांसद निधि से स्वीकृत की गई। साथ ही 01 करोड 05 लाख 61 हजार रूपये की लागत से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम हॉल निर्माण, नगर पालिका अशोकनगर के वार्ड नं. 20 में 02 लाख 90 हजार रूपये की लागत के दो हैण्डपम्प, नगरपालिका अशोकनगर में 03 करोड रूपये की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया।
Jyotiraditya Scindia |
विकास दौड में दौड़ें सांसद ☝☝☝
-------------------------------------
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा युवाओं के लिए विकास दौड का आयोजन स्थानीय नगरपालिका अशोकनगर से तुलसी पार्क तक किया गया। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा विकास दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस विकास दौड़ में सांसद श्री सिंधिया ने सहभागिता की तथा युवाओं के साथ दौड़े । विकास दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं को प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान पर आने पर पुरूष्कृत किया गया। दौड़ में मनोज को प्रथम, शिवम शर्मा को द्वतीय तथा शिवकुमार यादव को तृतीय पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया।
Jyotiraditya Scindia |
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 03 करोड़ 86 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालिका कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया। साथ ही हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन तूमैन लागत 01 करोड का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने हाई स्कूल दियाधरी भवन लागत 01 करोड़ का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही सिंधिया जी ने अशोकनगर के होटल में जाकर समोसे भी बनाये जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ - आप भी देख सकते हैं -
सिंधिया जी के और समाचार पढने के लिए क्लिक करें 👇👇👇
गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया
ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
मैं आपका था, आपका हुँ और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका रहूंगा - ज्योतिरादित्य सिंधिया
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.