CM Ashok Gehlot After Winning Ramgarh By Polls 2019 |
आज रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की - आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी।
सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे।
साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए वो उनका बहुत क्रांतिकारी विचार है उस पर इस चुनाव में जनता की मुहर लगी है।
देखिए लोकसभा चुनाव की तैयारी हमारी चल रही थी बीच में बाई इलेक्शन आना स्वभाविक था क्यों कि वो घोषणा हो गई थी बाई इलेक्शन की। आज मुझे बहुत ख़ुशी है की जनता ने सही फैसला किया है, सोच समझ के किया है और मिशन-25 जो हम लोग चाहते है की अगले चुनाव में 25 सीटे जीते हम लोग। यह जनता ने एक सन्देश दे दिया है रामगढ़ की जनता ने और उस दिशा में हम आगे और बढ़ेंगे।
मैं रामगढ़ के तमाम मतदाताओ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ उनका आभार प्रकट करता हूँ उन्होंने सही फैसला किया ऐसे वक्त किया है जब एक मेसेज देने की आवश्यकता थी। बाई इलेक्शन एक मेसेज देता है क्यों की सरकार बनने के बाद में चुनाव होता है। मुझे बहुत ख़ुशी है और मैं तमाम कार्यकर्ताओ को भी बहुत धन्यवाद की उन्होंने खूब मेहनत करी कोई कसर किसी ने नहीं छोड़ी उसी का परिणाम है की जो राहुल गांधी जी ने सन्देश दिए थे जो एजेंडा सेट कर रखा है देश के अंदर किसानो का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले उन्होंने कहा है की मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए वो बहुत उनका क्रांतिकारी विचार उनका है उसपे मुहर लगी है इस चुनाव के अंदर। यह भी मैं कहना चाहूँगा की संभव है इस देश के अंदर जैसे दुनिया के विकसित राष्ट्रों के अंदर कोई भूखा नहीं सोता है मिनिमम आय होती ही होती है उसकी सोशल सिक्योरिटी के माध्यम से होती है उसी रूप में क्यों नहीं हमारे मुल्क में भी हम आगे बढे। यह सोच है राहुल गांधी की जो उनके दिल में थी वो जुबान पे आई है।
मैंने देखा है गुजरात के अंदर जो उनके विचार थे अंतिम व्यक्ति के लिए देश के लिए, अंतिम गरीब के लिए वो ही बात सामने आई है नंबर एक, नंबर दो जब RTI आया था, फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट आया था, दो रूपये किलो गेहूं, तीन रूपये किलो चावल पूरे देश के अंदर कानून बनाकर के, RTE आया था एजुकेशन को लेकर वो एक कानून बना देश के अंदर और नरेगा आया था आज नरेगा एक क्रांतिकारी कदम है की आप को 100 दिन का रोजगार तो मिलेगा ही मिलेगा आपको पूरे देश के अंदर ये भी विश्व में सबसे बड़ी योजना है। यह जब आये थे तब विपक्ष यह कहता था उस वक्त का विपक्ष की ये लागू नहीं हो पाएँगे, कामयाब नहीं होंगे, वो तमाम योजनाएं कामयाब है आज वो चाहे सरकार बदल गई हो हमारी, NDA गवर्मेंट आ गई हो तब ये मज़बूरी में इनको चालू रखना पड़ा। तो मैं सोचता हूँ की ये ही राहुल गांधी जी ने कहा है मिनिमम आय गारंटी हो उनकी वो कानून बनेगा आने वाले वक्त में सरकार हमारी आएगी पहला काम होगा कानून बनाने का काम और वो भी लागु होगा।
बारह हजार से अधिक वोट जीतना रामगढ़ से ये मायने रखता है और ये लोकसभा चुनाव में हमारी तैयारी को और बल देगा, हमारे कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन होगा पूरे प्रदेश के अंदर और हम मिशन-25 की तरफ बढ़ेंगे आगे।
स्टोन मार्ट जो हो रहा है ये मुझे बहुत यह कहते हुए गर्व है की जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब हमारी गवर्मेंट ने इसको शुरू किया था जैसा मैंने अभी कहा 20 साल का सफर तय करते करते आज इतना कामयाब हो गया है की जो पत्थर होता था उसमे कितना वेल्यु एडिशन हो गया कोई सोच ही नहीं सकता। मशीनरी आ गई, तकनीकी आ गई आज एक्सपोर्ट क्वालिटी के आइटम बनने लग गए और अब हम जो पॉलिसी ला रहे है जो माइक्रो, स्माल और मीडियम जो इंडस्ट्री है उसके लिए उसमे जल्दी पॉलिसी आएगी उसमे कोई व्यक्ति को सरकार से कोई तरह की परमिशन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी वो खुद ही जो है अपनी इकाई लगा सकता है दो साल तक, तीन साल तक कोई पूछने नहीं जाएगा वहां पर जो पनप सके आराम से, आराम से लोन मिल सके अपना काम खुद शुरू कर सके इस प्रकार की सोच के साथ में हम लोग आगे बढ़ रहे है। मैं उम्मीद करता हूँ की एक भी बड़ी पॉलिसी होगी MSME की जिसमे स्माल और माइक्रो, मीडियम उस पर भी सरकार का फोकस रहेगा जिसमे की राजस्थान में रोजगार और ज्यादा उपलब्ध हो सके। अभी मैंने आह्वान किया पत्थर उद्योग वालो को की आप भी कुछ रिसर्च भी करे, आप भी कुछ ऐसे प्रशिक्षण के इकाई लगाए या संस्थान खोले जिससे की अधिक से अधिक नौजवानों को वहां पर स्किल डवलपमेंट हो सके, गाइडेंस लेने के सेंटर बन सके। हमारे जो डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री ऑफिसेज है जो 40 साल पहले लगे थे आज वहां कोई एक्टिविटी नहीं हो रही है हम चाहेंगे वापिस उनको कैसे रिवाइव करे उस रूप में की वहां के लोकल नोजवानो को वो जाके वहां गाइडेंस ले सके, उनकी सलाह लेकर के आगे बढ़ सके। सलाह देना भी बहुत बड़ा काम होता है ये तमाम काम इंडस्ट्री विभाग में हो रहे है और मंत्री जी हमारे परसादी लाल मीणा जी लगे हुए है इस कामो के अंदर मैं उम्मीद करता हूँ की आने वाले वक्त में यह पॉलिसी जल्द आएगी और उसका लाभ मिलेगा।
सवाल: चार प्रतिशत दिव्यांगो को दिया जा रहा है जॉब्स को लेकर, बीजेपी कह रही है की लोकसभा चुनावो को लेकर किया जा रहा है. जो दिव्यांग है जिनका पहले 3 प्रतिशत था अब आपकी सरकार ने 4 प्रतिशत कर दिया तो यह फैसला है और एक फैसला और आपने लिया है जो सैनिको की थी 9 हजार से 18 हजार कर दी है पेंशन, रिटायर्ड सैनिक थे, वो क्या था की जो रिटायर्ड सैनिक यहाँ गार्डो में काम करते है उनके लिए सैनिक कल्याण बोर्ड ने सिफारिश की है वित विभाग से की बढ़ा दी जाए, हुआ नहीं है ....
अभी मेरे पास सिफारिश आई नहीं है, आएगी तब देखेंगे। नंबर एक मुख्य बात हो यह है की जो 10 प्रतिशत आरक्षण की बात है, EBC की वो ज्यादा महत्व रखती है की यह एक कानून बन गया है हम चाहते है की वो जल्दी राजस्थान में लागू हो उसको हम लोग करेंगे। दूसरा जो लोन वेवर की बात थी उसपे भी हमारी सरकार लगी हुई है क्यों की 18 हजार करोड़ का मामला है और पिछली गवर्मेंट ने जो जिस प्रकार से तीन लाख करोड़ का जो भार छोडके गई है फिर भी हम चाहेंगे की हमने वादा किया उसको निभाये और धीरे-धीरे अन्य राज्य भी निभा रहे है उसी रूप में हम स्टडी करके चाहते है की जैसे कॉपरेटिव बैंक का लोन हम पूरा माफ़ करेंगे, कमर्शियल बैंक के लोन है उन बैंकों से बात हो रही है कैसे उनसे समझौता हो जैसे वो इंडस्ट्री के लिए करते है, व्यापारी के लिए करते है जो NPA हो जाता है तो वो अग्रीमेंट होता है की कितना पैसा आप कम करोगे, कितना पैसा ब्याज का कम होगा हम लोग बातचीत कर रहे है उसके लिए।
बीजेपी वाले कह रहे है की 8 तारीख को जेल भरेंगे हम....
इनकी जेलों में कौन जाएगा? ये खुद जाए तो पता नहीं किस रूप में जाएँगे, कैसे जाएँगे अगर वो मौन जुलूस निकालते है, शांति के साथ करते है तो स्वागत है डेमोक्रेसी में होते रहना चाहिए। अगर डेमोक्रेसी में हमारे विपक्षी पार्टी के लिए धरना दे, प्रदर्शन करे, वोइलेंस नहीं करे तो मैं तो खुद वो व्यक्ति हूँ जो स्वागत करता हूँ। उससे हमारी ब्यूरोक्रेसी भी, पोलिटिशियन भी, हम लोग भी मंत्री हो चाहे मुख्यमंत्री हो सबको एक सोचने का अवसर मिलता है नुकसान क्या है, फिर मीडिया की भूमिका होती है हम तो मीडिया पर बहुत विश्वास करते है मीडिया क्या लिखता है, क्या दिखाता है, क्या सोचता है उसको देखकर के हम अपना माइंड बनाते है हमें क्या करना है हम उन लोगो में नहीं है जो मतलब परवाह ही नहीं करे, चाहे धरना दो, चाहे प्रदर्शन करो विपक्ष परवाह मत करो हम उन लोगो में नहीं है हम तो डेमोक्रेसी में विश्वास करते है कि जो विपक्ष है उसकी भूमिका का भी हम आदर करते है और वो होनी भी चाहिए। वॉयलेंस होता है तो फिर तो कानून अपना काम करता है।
ये मैं कह चुका हूँ बजरी मफियाओं ने सरकार की शह से, सरकार के संरक्षण में संस्थागत तरीके से उसको करप्शन में बदल दिया गया। चार जगह पैसे करते-करते उपर तक पहुंचे है तो लूट लिया राजस्थान की जनता को बजरी के ट्रको के माध्यम से, बजरी का अवैध खनन हुआ है वो सरकार की देख रेख में हुआ था। शराब की जो कीमते बढाई गई सरकार की शह से बढाई गई तो पैसा किसकी जेब से निकला है, आम जनता की जेब से निकला है इतना बड़ा क्राइम किया है सरकार ने यह राजस्थान पूरा जानता है हम उसको रोकने का प्रयास कर रहे है हम चाहते है की जल्दी फैसले हो कोर्ट के भी, इललीगल माइनिंग पूरी तरह से बंद हो जाए और लोगो को सस्ती बजरी मिलने लग जाए यह हमारा प्रयास है।
सवाल: कल आम बजट आ रहा है की ऐसा बजट पेश करेगी की बीजेपी चुनाव जीत सके...
देखिए अब वो सोने की सड़क बनाने लग जाए मोदी जी तब भी फर्क नहीं पड़ने वाला, लोगो का मानस बन चुका है देश के अंदर की वो किस रूप में जाना चाहते है और क्या फैसला करना चाहते है। लास्ट बजट में आप कैसी घोषणाएं कर दो उसका असर नहीं पड़ता है वो जानते है की चुनाव को देख करके घोषणाएँ हो रही है जनता में उन बातो का असर नहीं पड़ता है चाहे वो कितनी भी घोषणाएं कर दे और मोदीजी की जो बॉडी लेंग्वेज है बोलने की है वो आप देख रहे हो क्या है। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते करते वो पता नहीं कहा पहुँच गए है तो इसलिए मैं समझता हूँ की बीजेपी में जो लोगो ने विश्वास किया था पिछली बार इसमें कोई दोराय नहीं 30 साल के बाद में स्पष्ट बहुमत आना बड़ी बात थी मोदीजी ने वो मौका गवां दिया वो चाहते तो सबको साथ लेकर चलते और उनको घमंड भी नहीं करना चाहिए। मोदीजी को सिर्फ 31 वोट मिले है 100 में से, 69 वोट उनके खिलाफ पड़े है घमंड किस बात का था? टेक्निकली उनको सीटे मिल गई ज्यादा और वो बन गए स्पष्ट बहुमत वाले प्रधानमंत्री उनको खुश होना चाहिए की था की चलो मुझे मौका मिला है वोट तो नहीं मिले है देश के मतदाताओ का मेंडेट उनके पक्ष में नहीं था तब भी क्यों की 31 प्रतिशत पे सरकार बनी 69 वोट खिलाफ पड़े थे उनके तो उन्होंने वो मौका गँवा दिया अब जो धमकियाँ दे रहे है लोगो को, वॉइलेंस का माहौल बना दिया, घृणा का बना दिया उसको लेके हमें शिकायत है ये नहीं होना चाहिए था आज देश भर में लोग घबराये हुए है सभी वर्ग के लोग घबराये हुए है ऐसा माहौल लोकतंत्र में चल नहीं सकता लम्बे अरसे तक इसलिए आप यकीन करे अगले चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.