![]() |
मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस ग्राउंड छिन्दवाड़ा से लाइव |
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस लाइन छिन्दवाड़ा में तिरंगा फैराया और जनता को संबोधित करते हुए कहा की - मैं संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता हूं। इनके त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण के कारण ही हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हम अपने वचन पत्र के वादों पर तत्काल क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख रूपये तक का ऋण माफ किया। हम औद्योगिक नीति में बदलाव कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बेहतर कर रहे हैं। राज्य सरकार पोषित उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेगा। शहर के प्रतिभावान युवाओं के लिए हम ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू कर रहे हैं। इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। ‘युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना से प्रदेश के युवा विभिन्न में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठा सकेंगे।
वृद्धजनों, दिव्यांगों और कल्याणियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अप्रैल महीने से 600 रूपये कर दी जायेगी। इसे हर साल बढ़ाया भी जायेगा। हम तेंदूपत्ता की मजदूरी दर 2000 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 2500 प्रति मानक बोरा कर रहे हैं। आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने की दिशा में भी कार्य प्रारंभ हो चुका है। फरवरी महीने तक योजना को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। जनजातीय कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हम जनजातीय सांसदों और विधायकों की एक समिति बनायेंगे। समिति की अनुशंसा पर जनजातीय कल्याण के कार्य किये जायेंगे।आध्यात्मिक धरोहरों को संवारने और विकसित करने के लिए आध्यात्म विभाग का गठन किया गया है। जनता से किये गये वादों को पूरा करने में वित्तीय बाधा को आड़े नहीं आने दूंगा।
अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से धनराशि जुटाकर सड़क, बिजली, सिंचाई, जलापूर्ति और नगरीय अधोसंरचनाओं को विकसित किया जायेगा। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अस्पतालों में बेहतर इलाज हमारी प्राथमिकताओं में है। गांवों को विकसित किये बिना प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। ग्राम पंचायत स्तर पर योजना बनाकर स्थानीय लोगों की भागीदारी से उसे पूरा किया जायेगा। ग्राम सभाओं को और अधिक सशक्त बनाकर विशेष महिला ग्राम सभा आयोजित की जायेंगी। सभी शासकीय, पुलिसकर्मी और अधिकारी जनसेवक हैं। मुझे उम्मीद है कि वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे। हम एक नया प्रदेश गढ़ेंगे जिसमें समाज के सभी वर्ग सरकार की चिंता के केंद्र में रहेंगे। जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें जनादेश दिया है, हम उसपर पूरी तरह से खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे। हम विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
#Politicalhub #KamalNath #MadhyaPradesh #Chhindwara #ParadeGround #HappyRepublicDay2019 #RepublicDayIndia #गणतंत्रदिवस #70thRepublicDay #OneNationBillionIdeas
Watch full Speech of Kamal Nath Ji Live From police Line Chhindwara
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश। pic.twitter.com/zyf3rCszRt— MP Congress (@INCMP) January 26, 2019
छिन्दवाड़ा जिले के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुआ।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 26, 2019
हम सब भारतीय संविधान के अनुपालन और लोकतंत्र के रक्षण के लिये वचनबद्ध हैं। pic.twitter.com/4Ml6EY6KS1
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.