Kamal Nath |
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि रतलाम जिले के आलोट के जिस शिक्षक ने श्री राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, उसे माफ करने का मुझे अधिकार नहीं था, लेकिन उनकी यह नीति रही है कि वे नफरत की नहीं, प्रेम की राजनीति करेंगे। उनकी इसी नीति के चलते मैंने जबलपुर के शिक्षक के खिलाफ की गई कार्यवाही को वापस लेने के निर्देश दिये थे। यही नीति मैंने इस मामले में भी अपनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी ने आज तक उन पर अशोभनीय टिप्पणी करने, बयानबाजी और आलोचना करने वाले तमाम विरोधियों को माफ किया हैं। वे कहते है कि 'आप जितने अपशब्द मुझे कहो, मैं उतना अधिक मजबूत होता हूँ और मेरा आत्मविश्वास दृढ़ होता है। '' उनकी इस सोच के विपरीत मेरी सरकार उनके खिलाफ टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही करे, यह उचित नहीं था।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का यह कतई मतलब नहीं हो सकता कि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति का अपमान करें, उनका अनादर करे। श्री नाथ ने कहा कि मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पक्षधर हूँ, परन्तु इसका पालन मर्यादा और सीमाओं के साथ हो, तभी यही अभिव्यक्ति स्वस्थ लोकतंत्र का माध्यम बनती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रतलाम के कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि वे आलोट विकासखंड के ग्राम तालोद के शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक श्री बालेश्वर पाटीदार को सांसद श्री राहुल गांधी को सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर की गई निलंबन की कार्यवाही तत्काल वापस लें।
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर
IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध.
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)
ऋण माफ़ी प्रक्रिया में ढिलाई बर्दाश्त नहीं - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.