MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -
तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।
इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है।
सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं।
आगे पढ़ें -
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)
आगे पढ़ें -
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.