Jyotiraditya Scindia |
श्री सिंधिया ने ग्वालियर के विकास के लिए व्यापारियों से आगे आने को कहा और कहा कि मैं एक नया अस्पताल बनाने जा रहा हूँ जिससे आप सब को दिल्ली और मुम्बई न जाना पड़े, मार्क हॉस्पिटल की जमीन गोले के मंदिर के पास वहाँ भी एक निजी छेत्र के पास वहाँ भी एक आधुनिक अस्पताल बनना चाइये, डीआरडीओ की जो महत्वकांक्षी योजना है चाहें साड़ा में हो 2000 करोड़ का वो निवेश करना चाहते हैं ।।
श्री सिंधिया ने कहा कि कल मेरी मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक है भोपाल में....इन सारी योजनाओ को जो गति अवरोधक हैं डीआरडीओ की निवेश के लिए, चाहें वो साड़ा में हो, चाहें में श्योपुर में हो 4000 करोड़ का निवेश वो करना चाहते हैं उनके लिए हम मार्ग प्रशस्त करेंगे ।।
श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनी वो ग्वालियर से प्लेन भी ले गए .. कांग्रेस की सरकार आप मई में बनाना मैं दोबारा एयरबस A319 लेकर आऊंगा, मगर हम एक छोटा नागरिक हवाई अड्डा भी हम लोग बनाने की कोशिश करेंगे, सोनचिरइया का अभ्यारण बहुत पुराना मामला है मेरे पूज्य पिताजी के समय से अब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में स्थापित है उस मामले को पूर्ण तरीके से मैं हल करने की कोशिश करूंगा, ग्वालियर का विकास, आपका विकास और उद्योगीकरण मेरे लिए प्राथमिकता है मालनपुर में, बानमोर में और ग्वालियर में ... ग्वालियर को उद्योग का केंद्र हमे बनाना ही होगा तभी हमारे नोजवानो को रोजगार मिलेगा और आप लोगो को व्यापार का नया स्रोत मिलेगा ये विश्वास में आपको दिलाता हूँ और कमलनाथ जी के साथ मिलकर एक नया नक्शा साड़ा और जीडीए के लिए भी हम लोग बनाएंगे, आपका और हमारा जो सतत सम्पर्क है सतत सम्वाद है राजनेतिक नहीं लेकिन पारिवारिक है... इस सम्बंध को आप जारी रखना मैं आपके लिए निरंतर प्रयासरत हुँ .. मैं आपका था, आपका हुँ और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका रहूंगा ।।
Watch Full Speech Here -
गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया
ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.