Rahul Gandhi |
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल तो 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हकीकत में करोड़ो रोजगार खत्म हुए, मोदी जी के दबाव में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, दूध का दूध पानी का पानी हो गया है, अनिल अंबानी को मोदी जी ने 36 हजार करोड़ का फायदा करवाया, ब्यूरोक्रेट्स लेकर एयर फोर्स तक कह रहे हैं नरेंद्र मोदी ने चोरी की है। मोदी जी मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान, भारतीय वायुसेना, अनिल अंबानी दिखाई देते हैं, ये डर भारत के युवाओं ने दिखाई है, यूथ कांग्रेस का युवा देश भर में जाकर मोदी के झूठ का पर्दाफाश किये हैं। यूथ कांग्रेस में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा जो सच्चाई का साथ देंगे। मोदी सरकार ने डील बदलने पर मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की ,एक तरफा निर्णय लिया गया। राफेल की सच्चाई सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा।
राहुल गाँधी ने कहा की नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया था कि युवाओं को 56 इंच की छाती वाला प्रधानमंत्री हर साल 2 करोड़ रोजगार देगा, फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी जी ने उन्हें कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील में यदि फ्रांस की सरकार को कांट्रैक्ट चाहिए तो उन्हें अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देना ही होगा, हम समझते हैं कि हमारे प्रेस के मित्रों पर दबाव है लेकिन आप अच्छी तरह सुन लीजिए सच्चाई को बदला नहीं जा सकता है और राफेल की सच्चाई धीरे-धीरे हिंदुस्तान की जनता के सामने आ रही है, ये सच्चाई हिंदुस्तान की सरकार के अंदर से आ रही है। रक्षा मंत्रालय के सब लोगों को, सरकार के पूरे ढांचे को नरेन्द्र मोदी जी ने बायपास किया है, अनिल अंबानी को मदद करने के लिये पूरे के पूरे नेगोसियेशन की धज्जियां उड़ा दी मोदी जी ने। अब सच्चाई को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं.
Rahul gandhi LIVE From Talkatora Stadium, New Delhi |
मैं जानता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी अब आपको रात को नींद नहीं आ रही है। जब आप सोते हैं तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है। जब आप सोते हैं तो आपको वायुसेना के शहीद जवानों की फोटो दिखाई देती है, यूथ कांग्रेस सच्चाई की रक्षा करती है और भाजपा झूठ की रक्षा करती है, नरेन्द्र मोदी कभी-कभी ‘पैनिक’ में चले जाते हैं। उनको डर लगता है और ये अक्सर शाम को होता है, मोदी जी बड़े-बड़े बिजनेसमैन को झाड़ू क्यों नहीं पकड़ाते हैं। झाड़ू सिर्फ किसानों को ही क्यों पकड़ाते हैं? मोदी जी सोचते हैं हिंदुस्तान को बांटने और तोड़ने से हिंदुस्तान की प्रगति होगी.
Watch here -
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.