मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध..
Madhya Pradesh CM Kamal Nath |
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिये है कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गोरख धंधे, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम, गाँजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिये प्रदेश भर में तत्काल मुहिम शुरू करे।
सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पायी जाये, वहाँ के पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गोरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा, नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है।
स्कूल-कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे हैं। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये हैं। शिक्षा के मंदिर भी इस गोरख धंधे की चपेट में आते जा रहे हैं।
कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आता रहा है। मेरी सरकार में इसके कारोबार से जुड़े, इसकी बिक्री करने वाले किसी भी शख़्स को बख़्शा नहीं जायेगा।
इसके कारोबार से जुड़े लोगों पर ऐसी कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो कि वे वर्षों तक याद रखें। ऐसे लोग ये जान लें कि, अब मेरी सरकार बनने के बाद प्रदेश में उनकी कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों का संरक्षण करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई हो। इन लोगों ने समाज में ज़हर फैलाने का कार्य किया है। मासूमों के चेहरे से ख़ुशियाँ छिनने के ये दोषी हैं। बढ़ते अपराध के पीछे भी यही लोग हैं।
इनके साथ ही जुएँ-सट्टों के अवैध अड्डों व उससे जुड़े लोगों एवं गुंडे- बदमाशों के ख़िलाफ़ भी मुहिम चलाकर कड़ी कार्रवाई हो। अवैध वसूली से लेकर मकान- दुकान ख़ाली कराने का धंधा करने वालों को भी क़तई बख़्शा नहीं जाये। इनके अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद कर दें।
हम प्रदेश को दोबारा शांति का टापू बनाना चाहते हैं। प्रदेश पर लगे अपराधों में शीर्ष प्रदेश के दाग़ को मिटाना चाहते हैं। इसके लिये इस गोरखधंधे पर लगाम कसना बेहद ज़रूरी है।
इस गोरख धंधे के अवैध साम्राज्य व अड्डों को पूरे प्रदेश में ध्वस्त किया जाये। मुझे इनके अवैध कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही है, कितना भी बड़ा शख़्स इस कारोबार से जुड़ा हो, उसे बख़्शा नहीं जाये।
आगे पढ़ें -
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर
IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध.
आगे पढ़ें -
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर
IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.