समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में समाजवादी सरकार द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किये गये विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने के लिये 15 दिसम्बर 2018 से प्रारम्भ चार दिवसीय समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा का समापन आज लखनऊ के 1090 महिला पावर हेल्पलाईन चैराहे पर हुआ।
चार दिवसीय इस पदयात्रा का नेतृत्व लखनऊ विश्वविद्यालय की स्टूडेंट लीडर कु0 पूजा शुक्ला ने किया। उनके छात्र सैकड़ों छात्र-छात्रायें पदयात्रा में शामिल हैं। समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा को बीते 15 दिसम्बर 2018 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। यह पदयात्रा लखनऊ के विभिन्न स्थानों से होते हुए 1090 वूमेन पावर हेल्प लाइन पर आज इस पद यात्रा का समापन हुआ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव हमेशा छात्रों-नौजवानों बढ़ाने का कार्य करते हैं। समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा जनता के बुनियादी मुद्दों की लड़ाई के लिये समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
पदयात्रा में शामिल छात्राओं में सुश्री एकता मैसी, जेबा यास्मीन, शुभांगी, ज्योति, निधि मौर्या, प्रिया शुक्ला, हिमांशी कुमारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
15 दिसम्बर 2018 से चार दिवसीय समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा लखनऊ नगर में शुरू होगी।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.