Akhilesh Yadav With Samajwadi party Kutch-Bhuj leader Sahdev Singh Yadav |
श्री सहदेव सिंह यादव के साथ प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री गौरव तिवारी, मनोज यादव एवं वशिष्ट नारायण तिवारी शामिल थे। गुजरात के समाजवादी साथियों ने कहा कि गुजरात में कच्छ-भुज की जनता में श्री अखिलेश यादव की व्यापक लोकप्रियता है। यहां के लोग भाजपा-कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हैं। श्री अखिलेश यादव के नेतृृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उनकी वहां चर्चा है और लोग उनसे प्रभावित हैं।
श्री सहदेव सिंह यादव ने कहा कि गुजरात के लोगो को यह विश्वास हो चला है कि श्री अखिलेश यादव की नीतियों सेें ही राज्य का विकास और जनता का हित हो सकता है। उन्होने कहाकि गुजरात की जनता श्री अखिलेश यादव का सम्मान और स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
समाजवादी पार्टी की विकास नीति एवं प्रदेश को भविष्य में ले जाने वाली दिशा की ओर जनसामान्य को अवगत कराने के लिए 15 दिसम्बर 2018 से चार दिवसीय समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा लखनऊ नगर में शुरू होगी। 15 दिसम्बर 2018 को प्रदेश कार्यालय लखनऊ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से आशीर्वाद प्राप्त कर यह पदयात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय की स्टूडेंट लीडर कु0 पूजा शुक्ला के नेतृृत्व में प्रारम्भ होगी। इसमें बड़ी संख्या मंे छात्र-छात्राएं शामिल होगीं।
15 दिसम्बर 2018 को समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चैराहा, गांधी प्रतिमा, पटेल प्रतिमा, अम्बेडकर प्रतिमा, अवंतीबाई लोधी प्रतिमा, बर्लिग्टन चैराहा, हुसैनगंज चैराहा, के0के0सी0/के0के0वी0 कालेज,चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां उसका समापन होगा।
16 दिसम्बर 2018 को समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा आगरा एक्सप्रेस वे से प्रारम्भ होकर डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय, पतौरा गावं, नरौना गांव, सैदपुर गांव, पलिया गांव, चैधरीखेड़ा गांव, चिलौली गांव, काजीखेड़ा, काकोरी नगर पंचायत में समाप्त होगी।
17 दिसम्बर 2018 को समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा पुरनिया से प्रारम्भ होकर कपूरथला, आई0टी0 कालेज चैराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, नदवा कालेज, बडा इमामबाड़ा, घंटाघर होते हुए अकबरी गेट पर समाप्त होगी।
18दिसम्बर 2018 को समाजवादी पदयात्रा सिकन्दरबाग चैराहा से प्रारम्भ होकर दैनिक जागरण चैराहा, बहुखंडी विधायक निवास, समता मूलक चैराहा, जे0पी0एन0आई0सी0, शीरोज, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क होते हुए वूमेन पावर चैराहा, 1090 चैराहा पर समाप्त होगी।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.