Rahul Gandhi Press Conference on Rafale Scam in New Delhi |
राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्हीने कहा, हमारा सीधा सवाल है कि 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया? 30,000 Crore रुपये का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर क्यों दिया? हिंदुस्तान के युवाओं से रोज़गार क्यों छीना गया? जब कोई झूठ बोलता है तो कहीं न कहीं सच निकलता है। अब सरकार को हमें ये समझाना है कि ये पीएसी रिपोर्ट कहां है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि राफेल हवाई जहाज की कीमत के विवरण कैग की रिपोर्ट में लिखे हैं और उसे लोक लेखा समिति से साझा किया गया है। लेकिन खड़गे जी पीएसी के अध्यक्ष हैं और ऐसी कोई रिपोर्ट उन्होंने देखी ही नहीं, जिस दिन राफेल मामले की जांच हो गयी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी, ये कैसे हो सकता है कि पीएसी अध्यक्ष को रिपोर्ट नहीं दिखी, लोक लेखा समिति के सदस्यों को नहीं दिखी और सुप्रीम कोर्ट को दिख गयी,शायद कोई और पीएसी चल रही है। शायद फ्रांस की संसद में चल रही है। हो सकता है मोदी जी ने अपनी पीएसी पीएमओ में बैठा रखी हो,पूरा हिंदुस्तान समझता है कि चौकीदार चोर है। हम इसको साबित करके दिखाएंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अनिल अंबानी का दोस्त है और उसने अनिल अंबानी को चोरी करवाई है.
Special Congress party briefing by Congress President @RahulGandhi on Rafale Scam. #ChowkidarPureChorHai
Rahul Gandhi Addressed a press conference in New Delhi Over Rafale Scam After Supreme Court Judgement on it, he said that Our questions are simple. Why was a ₹526Cr aircraft bought at ₹1600Cr? Why was contract taken away from HAL and given to Anil Ambani? HAL is experienced and owns land,Why were job opportunities stolen from India's youth by taking the contract away from HAL?As per the Govt's statement in the SC, pricing details have been shared with CAG and with the Public Accounts Committee. Mr. Kharge is chairman of PAC and he says, no such report regarding pricing was submitted, If a report is submitted to PAC, then it must submit it to the Parliament and then put in the public domain, which has not happened, I do not understand how the Supreme Court judgement was based on a falsehood. Now the govt should answer where this CAG report is. ₹30,000Cr of public money is at stake. Chowkidar Chor Hai,
LIVE: Special Congress party briefing by Congress President @RahulGandhi on Rafale Scam. #ChowkidarPureChorHai https://t.co/qa5T9pLvTA— Congress (@INCIndia) December 14, 2018
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.