Shivraj Singh Chouhan After Resigning From CM Post of Madhya Pradesh |
कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बाद शिवराज सिंह चौहान ने भावुक कर देने वाली बात कही, उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और विचार साझा किया। मेरा सौभाग्य है कि 13 साल मुझे मध्यप्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेशवासियों का असीम स्नेह सरकार और विशेष रूप से मुझे सदैव मिलता रहा। मैंने प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री बन कर नहीं बल्कि एक परिवार का सदस्य बन कर चलाने की कोशिश की। 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दु:ख मेरा दु:ख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहे। नई सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वचनपत्र के मुताबिक 10 दिनों में प्रदेश किसान भाइयों का कर्ज माफ करे। उन्होंने वादा किया है कि ऐसा न करने पर वे अपना मुख्यमंत्री बदल देंगे। हमारी अब विपक्ष की भूमिका है, जिसे हम सशक्त और रचनात्मक रूप से निभाएंगे और प्रदेश के चौकीदार की तरह निगरानी रखेंगे। जान कर मैं कभी करता नहीं, यदि मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान मेरे काम, मेरे शब्दों या मेरे भाव से अंजाने में प्रदेशवासियों के मन को कष्ट हुआ हो तो मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ। कार्यकर्ताओं के परिश्रम को प्रणाम व केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ। कार्यकर्ताओं व जनता के सहयोग, केंद्र सरकार के समर्थन के बावजूद हम अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सके इसके लिए मैं स्वयं को उत्तरदायी मानता हूँ। शायद कहीं न कहीं मेरी ही कमी रही जो मैं जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया।
मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे-भांजियों; आज मुझे मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर ला कर खड़ा करने का संतोष और गर्व हैं। सरकारें आती हैं, जाती हैं! कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा। आप सदैव प्रदेश की प्रगति में अपना साथ एवं योगदान देते रहें।
मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे-भांजियों; आज मुझे मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर ला कर खड़ा करने का संतोष और गर्व हैं। सरकारें आती हैं, जाती हैं! कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा। आप सदैव प्रदेश की प्रगति में अपना साथ एवं योगदान देते रहें।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.