Jyotiraditya Scindia |
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है।
कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है।
आपको जब भी, जहां भी मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई।
#MadhyaPradeshElections2018जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है।— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018
कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे।#MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1
Our senior leaders from Madhya Pradesh @OfficeOfKNath @JM_Scindia @digvijaya_28 @VTankha & @pachouri_office meet with Governor @anandibenpatel to stake our claim to form govt. #CongressWinsBIG pic.twitter.com/8bhwjSMsZj— Congress (@INCIndia) December 12, 2018
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.