Akhilesh Yadav and Rajendra Chaudhary tribute to Chaudhary Charan Singh चौधरी चरण सिंहः एक धवल व्यक्तित्व (चालीस वर्ष पूर्व देश भक्त मोर्चा, 1978 द्वारा प्रकाषित चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मारिका ‘‘परंतप‘‘ में तत्कालीन विधायक एवं युवा संगठन (जनता पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी का लेख) महानता क्या है, यह कोई नापने योग्य गुण नहीं प्रतीत होता, फिर भी जब हम इसके सम्पर्कगत होते हैं, हम झट इसे पहचान लेते हैं। उच्च मन और वीर हृदय जो संदेह रहित होकर तथा विघ्न बाधाओं की परवाह न करते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरन्तरता के साथ आगे बढ़ते हैं, अपने अन्दर महत्ता का गुण रखते हैं। भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में प्रत्येक क्षेत्र में कुछ पुरूष प्रकाश पुंज के रूप में अवस्थित होते हैं। वे पुरूष जो साहसपूर्वक यह घोषणा करते हैं कि अकेला रह जाने पर भी वे किसी से भयभीत नहीं होते। कोई भी उनका उपहास कर सकता है। अत्याचार, उत्पीड़न तथा संघर्षरत संकटापन्न परिस्थितियों की सलीब पर इन्हें टांग सकता है। कर्तव्य-बोध से विचलित कर लोभी विचार-वृत्ति उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है...
Bringing you news breaks & exclusive political content.