Sachin Pilot Speech in Masalpur, Rajasthan |
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को मासलपुर के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जनता से परिवर्तन की अपील की और भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दिलाया, उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ साथ योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया की अब इन्होने भगवान हनुमान की जाती भी बता दी हैं, भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, हमारी सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ़ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचारियों को जेल होगी |
जनसभाओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन और स्नेह से प्रतीत हो रहा है कि अब जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है|
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र करौली के मासलपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया @INCIndia pic.twitter.com/nZRWHEVTlK
कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रहे अपार जनसैलाब से मिल रहे समर्थन, प्यार और स्नेह से साफ जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस की सरकार बनना तय है तथा भाजपा की विदाई भी तय है| प्रदेशाध्यक्ष @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र बयाना के बागड़ फील्ड में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया pic.twitter.com/ppgSp9H2H7
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.