राहुल गाँधी का जोधपुर से भाषण LIVE |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं थी, राहुल की रैली में विशाल जनसमर्थन देखने को मिला, अभी साढ़े 5 बजे उन्होंने जोधपुर की रैली को संबोधित कर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा - राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया, पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है, राजस्थान में सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती है,हमने मुफ्त में राजस्थान के सब लोगों को दवाई दिलवाई थी, हम वो योजना फिर से चालू करेंगे, मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। मैं आपसे खोखले वादे नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं आपका आदर करता हूं। सच्चाई से बहुत काम किया जा सकता है, रेल का जो फायदा हमारे युवाओं को, माताओं-बहनों को मिलना चाहिए वो फायदा तो अडानी जी को मिलता है। इंडियन रेलवे का नाम बदलकर अडानी रेलवे कर देना चाहिए, दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना को अंबानी वायुसेना कर देना चाहिए, सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले की जांच करवाने जा रहे थे, लेकिन देश के चौकीदार ने रात के 2 बजे घबराते हुए सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया |
Rahul Gandhi Addressed The Public Meeting at Jodhpur City in Rajasthan on Monday. He targeted Pm Modi and BJP in his political speech he said- Mr.Modi says India was a sleeping giant before he became Prime Minister. This is an insult to all the Indians who have built this nation,
Earlier, Mr. Modi used to talk about 2 crore jobs, fair MSP to farmers and corruption. Nowadays he does not speak a word about any of these promises, Previous Congress govt's policies enabled free medicine to the people. We will bring those policies back, Mr. Modi stole employment opportunities from India's youth by taking the deal away from HAL and giving it to his friend Anil Ambani.When CBI Director started an inquiry on the Rafale deal, PM Modi removed him from his position at midnight.
डरा रहा है दिन का उजाला भी अब, महिला सुरक्षा हुई तार-तार। महिला अपराधों पर पांच साल तक, चुप रही वसुंधरा सरकार।। #हम_बदलेंगे_राजस्थान
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुका कर, आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत होगी| वहाँ से पुष्कर, ब्रह्मा जी के दर्शन करने आऊँगा|— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2018
आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं होगें।
आप, Facebook Live के माध्यम से मेरे साथ चल सकते हैं| https://t.co/NraAeqJJAH pic.twitter.com/jV4cSSDWgv
राजस्थान के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने पुष्कर के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/YHEJjyiNuk— Congress (@INCIndia) November 26, 2018
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.