Rahul Gandhi in Medchal, Telangana |
Congress President Rahul Gandhi News From Medchal, Telangana. #TelanganaKosamSoniaAmma
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तेलंगाना के मेद्चल में जनसभा को संबोधित कर भाजपा और KCR सरकार पर जमकर निशाना साधा उनके साथ मंच पर UPA की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी भी मजूद थी, राहुल ने अपने भाषण में निम्न बातों को उल्लेखित किया -
Rahul Gandhi Medchal |
Telangana was run by one person as per his whims & fancies
Congress, TJS, TDP & CPI have joined hands to defeat the anti democratic TRS regime
When the dream of Telangana was being dreamt, Sonia Gandhi stood by with the people of Telamgana
This is the battle for Telangana's future. Youth, farmers and women of Madhya Pradesh have decided to make Congress victorious: Congress President
Mr. Modi broke protocol and rules to hand over the ₹30,000Cr Rafale deal to his friend Anil Ambani. That is why people say, 'Chowkidar chor hai'
KCR govt steals land from farmers and Aadivasis. UPA govt introduced Land Acquisition Act to prevent illegal and unfair land acquisition but this is policy is not implemented by KCR in Telangana.
Congress govt will set up a network of food processing plants where farmers can seek better prices for their crops and youth can seek employment opportunities
After 'Make in India', 'Start Up India, Stand Up India' how many jobs did Mr. Modi create?
Every day Mr. Modi want you to listen to his 'Mann ki baat'. We do not want to do that. We want to listen to your voice and take Madhya Pradesh on the path of progress
Congress govt in Telangana will prioritise in generating employment for youth
Mr. Modi talks about Surgical Strike, but he should know that the helicopters used during surgical strike were manufactured by HAL. Then why was Rafale deal taken away from HAL and given to Anil Ambani?
I have personally questioned Mr. Modi on why he doesn't waive off farmers' loans when he waived off loans worth ₹3,50,000Cr of corporate tycoons. His answer silence
IN HINDI
हर रोज, हर स्तर पर, ऊपर से नीचे, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आपका पैसा चोरी किया जाता है
नरेन्द्र मोदी ने अकेले अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ का फायदा करा दिया
पहले हर भाषण में मोदी जी भ्रष्टाचार, किसान, रोज़गार की बात करते थे। अब न भ्रष्टाचार की बात करते हैं, न किसान की बात करते हैं और न ही रोज़गार की बात करते हैं
किसान सब्जी, फल, अनाज बेचने मंडी जाता है। किसान को वहां एमएसपी, सही दाम नहीं मिलता। कांग्रेस पार्टी हर ब्लॉक में खेत के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवा देगी। पूरे मध्य प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री का जाल बिछा देंगे
खोखले शब्द और वायदे सुनने हैं तो नरेन्द्र मोदी जी के भाषण सुन लीजिए
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म हुआ और कांग्रेस पार्टी की लहर आई, वैसा ही मध्य प्रदेश, राजस्थान में और बाकी जगह पर होने वाला है
मोदी जी ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे और साढ़े चार साल तक जनता ने इंतजार किया, फिर जनता ने कहा ये झूठा है, नरेन्द्र मोदी के दिल से सच्चाई नहीं निकलती
अनिल अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या से पूछो तो वो कहते हैं अच्छे दिन आ गये, जबकि जनता कहती है चौकीदार चोर है
सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी है। यदि नोटबंदी काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो लाईन में सिर्फ किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी क्यों दिखे, सूट-बूट वाले क्यों नहीं दिखे
तेलंगाना में किसान से बिना पूछे हजारों एकड़ जमीन छीनी जाती है, किसानों को एमएसपी नहीं मिलती
माताओं और बहनों को मोदी जी ने नोटबंदी के समय बैंक की लाईनों के सामने खड़ा किया था, कहा था काले धन के खिलाफ लड़ाई है
काले धन के खिलाफ ये कैसी लड़ाई है कि ईमानदारों को लाईन में खड़ा कर रहे हैं और हिंदुस्तान के सब चोर बैंकों के पीछे अपना काला धन सफेद कर रहे हैं
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.