Prakash Javdekar Addressing Press Conference at BJP HQ, New Delhi |
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए 26/11 के हमले पर कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा आज 26/11, १० साल पहले भारत पर आतंकी हमला हुआ था उनमें जो जांबाज शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि .हम सभी संकल्प लेते है की देश में आतंकवाद को कोई जगह नहीं होगी, यूपीए सरकार की पहचान बम विस्फोट थे। यूपीए के 10 वर्ष के शासनकाल में 50 से अधिक स्थानों पर बम विस्फोट हुए, जिनमें 1400 से भी अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी तथा 4,000 से अधिक लोग घायल हुए, यूपीए की सरकार ने मजहबी राजनीति के कारण सुरक्षा से समझौता किया, जिससे आतंकवादियों को पनाह मिली। यूपीए की सरकार कमजोर सरकार थी, मोदी सरकार के कार्यकाल में बम विस्फोटों की घटनाओं पर रोक लगी
है। हमारी सरकार ने आतंकवादियों के नेटवर्क को समाप्त किया है। उनको फाइनेन्स करने वालों पर जबरदस्त प्रहार किया है तथा ऑवर ग्राउण्ड सपोर्ट भी समाप्त किया है, इसी जयपुर की धरती पर यूपीए सरकार के गृहमंत्री ने एआईसीसी की मीटिंग में हिन्दू आतंकवाद का जिक्र किया था तथा अमेरिकी अधिकारियों के सामने राहुल गांधी ने मुस्लिम आतंकवाद से अधिक खतरनाक हिन्दू आतंकवाद को बताया था, राहुल गांधी अब मन्दिर-मन्दिर जा रहे है। कांग्रेस चुनाव के लिए जाति और धर्म का उपयोग कर रही है, जबकि रामसेतु मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर इन्होंने ही भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताया था, कांग्रेस की इस तरह की जाति और धर्म की राजनीति को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस चुनाव में भाषा का स्तर गिरा रही है और भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी ।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.