शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने आज कांग्रेस की रीतियो-नीतियो में जो विश्वास व्यक्त किया और शिवराज व भाजपा की नीतियो की जो पोल खोल वास्तविकता उजागर की ,उससे प्रदेश की वास्तविकता को समझा जा सकता है कि मामा जी से ख़ुद के बच्चों के मामा ही ख़ुश नहीं है..
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल हो गये हैं। कमलनाथ के नेतृत्व और छिंदवाडा के विकास से प्रभावित होकर लिया निर्णय। “अपने बच्चों के मामा को भी विश्वास नही दिला पाये शिवराज मामा” मध्य प्रदेश के भविष्य की चिंता सभी को है। मध्य प्रदेश के विकास का नक्शा बनाना है, आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग पीड़ित है - कमलनाथ
Mr Sanjay Singh, #MadhyaPradesh CM Shivraj Chouhan's brother-in-law joined Congress party in Delhi today
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.