अखिलेश यादव शनिवार को चंदेरी, निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) में चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे
AKhilesh Yadav Samajwadi Party Chief |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 24 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे का कार्यक्रम संशोधित हो गया है। वे शनिवार को चंदेरी, निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र जिला अशोक नगर एवं टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) में चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 11ः00 बजे नगरपालिका मैदान, मूंगावली जिला अशोक नगर में विधानसभा मूंगावली से प्रत्याशी श्री रतिभान सिंह के लिए, 12ः20 बजे ईसगढ़ मंडी मैदान, चंदेरी, जिला अशोक नगर में चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री जयपाल यादव के पक्ष में तथा 01ः30 बजे भेड़ फार्म ओरछा रोड, पृथ्वीपुर में विधानसभा पृथ्वीपुर से प्रत्याशी श्री शिशुपाल यादव के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव अपराह्न 02ः35 बजे अपनी चैथी जनसभा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव के समर्थन में करेंगे। यह सभा शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड, निवाड़ी, जिला टीकमगढ़ में होगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि 25 नवम्बर 2018 को श्री अखिलेश यादव टीकमगढ़, जतारा एवं राजनगर विधानसभा जिला टीकमगढ़ तथा छतरपुर में, 03 चुनावी जनसभाएं करेंगे। वे 01ः05 बजे मानस मंच किला का मैदान, टीकमगढ़ में टीकमगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी श्री छक्की कुशवाहा के लिए, 02ः10 बजे बेरवार पिघेला जेल के सामने का मैदान, जतारा में जतारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती अनीता खटिक के पक्ष में तथा 03ः10 बजे सत्ती की मड़िया खेल का मैदान राजनगर में विधानसभा क्षेत्र राजनगर जनपद छतरपुर से प्रत्याशी श्री नितिन चतुर्वेदी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 11ः00 बजे नगरपालिका मैदान, मूंगावली जिला अशोक नगर में विधानसभा मूंगावली से प्रत्याशी श्री रतिभान सिंह के लिए, 12ः20 बजे ईसगढ़ मंडी मैदान, चंदेरी, जिला अशोक नगर में चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री जयपाल यादव के पक्ष में तथा 01ः30 बजे भेड़ फार्म ओरछा रोड, पृथ्वीपुर में विधानसभा पृथ्वीपुर से प्रत्याशी श्री शिशुपाल यादव के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव अपराह्न 02ः35 बजे अपनी चैथी जनसभा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव के समर्थन में करेंगे। यह सभा शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड, निवाड़ी, जिला टीकमगढ़ में होगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि 25 नवम्बर 2018 को श्री अखिलेश यादव टीकमगढ़, जतारा एवं राजनगर विधानसभा जिला टीकमगढ़ तथा छतरपुर में, 03 चुनावी जनसभाएं करेंगे। वे 01ः05 बजे मानस मंच किला का मैदान, टीकमगढ़ में टीकमगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी श्री छक्की कुशवाहा के लिए, 02ः10 बजे बेरवार पिघेला जेल के सामने का मैदान, जतारा में जतारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती अनीता खटिक के पक्ष में तथा 03ः10 बजे सत्ती की मड़िया खेल का मैदान राजनगर में विधानसभा क्षेत्र राजनगर जनपद छतरपुर से प्रत्याशी श्री नितिन चतुर्वेदी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.