Jyotiraditya Scindia |
Jyotiraditya Scindia |
मध्य प्रदेश में १४ सालों में २१ हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन इनमे से किसी भी किसान के यहाँ अभी तक भाजपा सरकार का कोई संतरी,तंत्री या मुख्यमंत्री नहीं पहुँचा हैं।
Jyotiraditya Scindia |
आज ये चुनाव मुरैना, ग्वालियर, चम्बल का चुनाव नही है, ये मप्र की साड़े सात करोड़ जनता के भविष्य का चुनाव है, मप्र के भविष्य का चुनाव है!
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको शिवराज सिंह जी ने ठगा नहीं।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको शिवराज सिंह जी ने ठगा नहीं।
मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली और भोपाल में मुख्यमंत्री उनकी जान पर लगाते है बोली।
Public in Scindia Rally in Guna |
मंडियों में लम्बी क़तारें, ना दिन को चैन ना रात को सुकून नसीब हो रहा है मेरे मध्य प्रदेश के अन्नदाताओ को।
प्रदेश की जन विरोधी सरकार के विरुद्ध उमड़े इस ऐतिहासिक जनसैलाब से यह सुनिश्चित हो गया है कि मप्र में अब बदलाव की आंधी चल रही है।
Jyotiraditya Scindia Guna |
नवंबर में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1 हजार रुपये की जाएगी.
Huge Crowd Gathered To Listen Scindia Speech |
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.