Skip to main content

Ad

अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है - शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू


प्रसिद्ध सिने कलाकार तथा पूर्व मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने कहा कि वे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे। अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है। खोखली जुमलेबाजी नहीं चलेगी। आज लोगों को डराने-धमकाने की राजनीति हो रही है। नोटबंदी की मार से उबरे नहीं थे कि जीएसटी लगा दी गई जिसमें अब तक 357 संशोधन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के ऊर्जावान और ओजस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जयप्रकाश जी के सपनों को पूरा करेगा और भाजपा का सफाया करने में सफल होगा।




इस समारोह में जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए उनमें प्रमुख थे सर्वश्री आलोक रंजन, जस्टिस एस.सी.वर्मा, ओ.पी. श्रीवास्तव, सतीश निगम, रामगोविन्द चौधरी, अहमद हसन, सर्वेश अस्थाना, टी.पी. सिंह, देवेन्द्र (जे.पी. के भांजे), मुकेश श्रीवास्तव, कुमकुम आदर्श। इनके अतिरिक्त सर्वश्री एस.आर.एस. यादव, अभिषेक मिश्रा, राहुल सक्सेना, विनय श्रीवास्तव, डाॅ0 कुलदीप, आर.वी. सक्सेना, श्रीमती ललिता रानी, अंजू श्रीवास्तव, रोहिणी सक्सेना, आर.एस. वर्मा, रीना श्रीवास्तव, के.के. श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण सक्सेना, अजय कुमार, आदर्श कुमार, धीरज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, तथा मुकेश राज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।




Comments

Support Us

Ad