नमस्कार दोस्तों,
जैसा कि मेरे विडियो ब्लॉग से स्पष्ट हैं की मोदी सरकार आम जनता को मूर्ख बनाना बंद करे, stop lying to the people of India, Mr. Narendra Modi झूठ बोलना बंद करें ये सरकार - लोगों को ऐसा लग रहा है कि आपकी सरकार राफेल मुद्दे पर गलत बयानी कर रही है और इसकी गलत बयानी के इस propogenda में, उसके इस झूठ के इस propogenda में दोस्तों. मुझे बताते हुए बड़ी शर्मिंदगी हो रही है कि मीडिया का एक बहुत बड़ा घड़ा भी शामिल हो गया है, और में आपसे ऐसा क्यों कह रहा हूँ, इस बात पे गौर कीजियेगा, क्योंकि कल ये खबर जो सार्वजनिक हुई हैं की फ्रांस के न्यूज़ पोर्टल मीडिया पार्ट ने Dassault एविएशन उसका एक आन्तरिक दस्तावेज उसके हाथ में आया है, और इससे स्पष्ट हो गया है की - भारत सरकार ने कहा था dassault से की अगर आप Reliance के अनिल अम्बानी के साथ समझोता नहीं करेंगे तो आपको 36 राफेल विमान का समझोता नहीं मिलेगा | में आपको बता दूँ की फ्रेंच मीडिया को बतौर एक दस्तावेज मिला है, और अब तक भारत सरकार क्या कहती आयी है की रिलायंस को को dassault ने चुना है,जबकि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने पहले ही दावा किया था की हमारे पास रिलायंस के अलावा कोई choice नहीं थी, हमारे पास चुनने का अधिकार नहीं था - भारत सरकार ने हम पर अनिल अम्बानी को थोपा, भारत सरकार ने हम पर रिलायंस को थोपा और हमें उन्हें चुनना पड़ा ये फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के शब्द थे किसी और के नहीं थे, और उस वक्त पूरी की पूरी बीजेपी ख़ास तौर पर arun जेटली सामने उभर कर आये थे और उन्होंने ने कहा था की राहुल गाँधी हैं जो साजिश रच रहे हैं फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के साथ |
अब आप मुझे बताइए - जिस आदमी को आप पप्पू - पप्पू कहते हैं जिस अरविन्द केजरीवाल का आप मजाक उड़ाते हो जिस प्रशांत भूषण, अरुण शौरी , यशवंत सिन्हा को तुम कहते हो ये तो बुजुर्ग हैं हाशिये पर पड़े हुए हैं अब वो फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के साथ साजिश रचेगें और साथ में दस्सौल्ट के साथ भी !! मतलब क्या आपको अंदाज़ा हैं बीजेपी किस तरह जनता को मुर्ख बनती हैं,और मीडिया भी उनसे सीधे सवाल नहीं करती ? ये अपने आप में कितने शर्मिंदगी की बात हैं, मीडिया का काम होता है सरकार को कटघरे में रखना पर राफेल में स्पष्ट हो रहा हैं की ये सरकार बार बार झूठ बोल रही है, बार बार गलत बयानी कर रही हैं मगर हम उन्हें कटघरे में नहीं रख रहे हैं | में आपसे जाना चाहता हूँ ऐसा क्यों ??? जब ये खबर आयी किसी न्यूज़ चैनल ने इससे नहीं उठाया - इतनी बड़ी खबर - भूल जाइए इन न्यूज़ चैनल्स को यहाँ तक अख़बार में तक Indian एक्सप्रेस ने इससे आठवे पन्ने में छापा ऐसा क्यों ?? इतने अन्दर जाकर हम इससे क्यों दिखा रहे हैं, क्या ये पहले पन्ने में नहीं होनी चाहिए थी ?? क्या किसी न्यूज़ चैनल को इसमें डिबेट नहीं करना चाहिए था ???
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.