समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरूआत समाजवादी सरकार में उनकी उपस्थिति में 18 अक्टूबर सन् 2016 को सैमसंग इण्डिया इलेक्ट्रिानिक्स के प्रेसीडेंट और सीईओ श्री एच.सी.होंग और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। समाजवादी सरकार ने सैमसंग कम्पनी को अपनी उत्पादन यूनिट लगाने के लिए 30 एकड़ जमींन भी उपलब्ध करा दी थी।
सैमसंग प्लांट का आज उद्घाटन हो रहा है उससे तरक्की की समाजवादी सोच को ही बढ़ावा मिला है। सैमसंग को भी धन्यवाद कि इसके उत्पादन के साथ रोजगार का सृजन होगा। जिस उम्मीद से समाजवादी सरकार ने उनके साथ करार किया तथा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 81 में भूमि उपलब्ध कराई थी उस पर सैमसंग खरा उतरा है।
विडम्बना है कि भाजपा सरकार आज तक अपनी कोई नई योजना लेकर नहीं आ सकी है। वह दूसरों के खेत की फसल काटना ही अपनी उपलब्धि समझती है। विकास की उसकी दृष्टि अत्यंत संकीर्ण है और उसका हर कार्य रागद्वेष से प्रेरित है।
भाजपा सरकार की आर्थिक कुनीतियों के चलते विकास पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। पिछले चार साल गरीब और कमजोर वर्ग के खासतौर पर बहुत कष्ट दायक रहे हैं। रोजगार सृजन के अवसर बंद हुए है और नोटबंदी तथा जीएसटी से व्यापारी एवं उद्यमी दोनों बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई कम्पनियों में कर्मचारियों की छंटनी हुई है। विकास को लेकर समाजवादी सरकार का व्यापक नजरिया रहा है, जिसका भाजपाराज में पूर्णतया अभाव दिख रहा है।
Akhilesh Yadav Reaction On PM Narendra Modi on Inaugurating Largest Mobile Factory in Uttar Pradesh #LargestFactoryInUP
प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक़्क़ी की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कम्पनी को हर अनुमति प्रदान करके की थी. ये ‘कैंचीवाली सरकार’ या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या बस हमारे कामों के उद्घाटन के फ़ीते.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.