मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव, अध्यक्ष पद को किया खत्म, धर्मेन्द्र वाजपेयी समन्यवक व अभय तिवारी बने संयोजक
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद लगातार बदलाव जारी है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल व सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष विभा बिंदु डोगरे को हटाकर अब अध्यक्ष न नियुक्त करते हुए समन्वयक व संयोजक बना दिये गए है।
दिल्ली से जारी हुए नियुक्ति पत्र में अ.भा.कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्या स्पंदना ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के समन्यवक पद पर धर्मेन्द्र वाजयेपी एवं संयोजक पद पर अभय तिवारी को नियुक्त किया है।
अब यहां भी प्रदेश कांग्रेस की तरह कार्य का विभाजन किया गया है। दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक अभय तिवारी नये संगठन को खड़ा करेंगे व सोशल मीडिया से संबधित कार्य देखेंगेे व धर्मेन्द्र वाजपेयी नई टीम को ट्रेनिंग देने के साथ ही टेक्निकल कार्य को देखेंगे।
इन नियुक्ति के बाद अब भाजपा की सोशल मीडिया टीम को इन दोनों पदाधिकारीयों का अनुभव पटकनी देने की रणनीति तैयार करेगा। इंदौर के धर्मेन्द्र वाजपेयी लगातार भाजपा पर निशाना साधते रहते है। तो रीवा के अभय तिवारी गुजरात चुनाव में अपने अनुभव का कमाल दिखा चुके है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.