श्री भगौती प्रसाद यादव ग्राम पूरे सागर पोस्ट सिद्धौर, बाराबंकी, के निवासी हैं। उनका बेटा आकाश (30वर्ष) एल.एल.बी. का छात्र है और सचिवालय कालोनी के निकट शांति आश्रम से 18 अपै्रल 2018 को बाराबंकी पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे उठा लिया था। एक वर्दीधारी पुलिस कर्मी और चार अन्य सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी आकाश को दरियाबाद थाने ले गए। देर रात आकाश के साथ सुनसान इलाके में 19 अपै्रल 2018 को मुठभेड़ की घटना को अंजाम देते हुए फर्जी एनकाउंटर की कोशिश की। आकाश के पैर में गोली लगी है।
श्री अखिलेश यादव को बताया गया कि आकाश पर बाराबंकी में एक भी मुकदमा पंजीकृत नहीं है। पुलिस ने जब आकाश को उठाया तो उसकी पत्नी पूनम ने 100 नं0 पर काल कर शिकायत दर्ज कराई थी जिसका नम्बर पी.19041800230 है। पुलिस ने गोली लगने का समय 04ः15 बजे सुबह बताया है जबकि सीएचसी दरियाबाद में भर्ती का समय 03ः40 मिनट दर्ज है। इस मामले में जो सीओ संलिप्त है वह पहले लखनऊ में भी रह चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी निर्दोष का फर्जी एनकाउंटर एक अमानवीय और गैरकानूनी कृत्य है। पुलिस निरंकुश तरीके से काम नहीं कर सकती है। अपराधी को भी न्यायिक प्रक्रिया से सजा दी जानी चाहिए।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.