विगत 16 अपै्रल 2018 को लखनऊ से बहराइच और फिर वापसी की यात्रा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के साथ कई स्मरणीय अनुभव हुए। यह एक उल्लेखनीय बात है कि लोगों को जहां श्री अखिलेश यादव के आने की थोड़ी भी खबर लग जाती है। अपने आप काम छोड़कर गर्मी के माहौल में भी भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है इनमें स्त्री, पुरूष, बच्चे, बूढ़े, सभी शामिल होते हैं। जाति-धर्म का कहीं कोई भेद नहीं दिखाई देता है।
हम घाघरा नदी पर बने चिल्हारी घाट पुल पर पहुंचे जो बहराइच और सीतापुर को जोड़ता है। इस पुल का निर्माण श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में शुरू हुआ था। अपनी एक यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री यादव ने हेलीकाप्टर से पुल को टेंढ़ा बनते देखा तो पुल का एलाइनमेंट कराया। बहराइच से 15 किलोमीटर के बाद घाघरा नदी पुल पर मोनू मिश्रा की छप्पर नुमा एक दुकान है। यहीं राजकिशोर मिश्रा की चाय की दुकान भी है। मिश्रा बंधुओं ने श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया और चाय पिलाई।
चिल्हारी घाट पुल पर अखिलेश जी के स्वागत में लोग बड़ी संख्या में आए हुए थे। एक महिला ने कहा कि आपका इंतजार है। जब आप दुबारा सरकार में आएंगे तो वही तीन लाख का आवास चाहिए, जो आपकी सरकार में मिल रहा था। एक किसान ने कहा उसका 10 बीघा गन्ना खेत में खड़ा है अब वह आग लगाने के अलावा क्या करे? चीनी मिल वाले धांधली कर रहे हैं। कई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि जबसे समाजवादी सरकार गई है उनकी समाजवादी पेंशन बंद हो गई है। अखिलेश जी ने भरोसा दिया कि माता जी, फिर सरकार बनने पर इस बार दो हजार रूपया पेंशन प्रति माह दी जायेगी।
बहराइच से सीतापुर जनपद तक की वापसी यात्रा में सड़को की हालत खस्ता मिली। रेउसा, महमूदाबाद की सड़को की खस्ता हालत के बारे में बताया गया कि समाजवादी सरकार में स्वीकृत सड़कों का भाजपा सरकार ने पैसा जारी नहीं किया। श्री अखिलेश यादव ने टिप्पणी की कि मूलभूत सुविधा देना सरकार काम है और कहा गरीबों को पढ़ाई, रोजगार, इलाज आदि की सुविधा होनी चाहिए। सरकार उनकी सम्पन्नता में कुछ योगदान करेगी इसका लोगों में विश्वास होना जरूरी है।
सीतापुर में गुडेचा चैराहा पर श्री महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अखिलेश जी का स्वागत किया। नगरपालिका महमूदाबाद में समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक श्री नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया किया। आए हुए लोगों में भारी संख्या में नौजवान और दुकानदार भी थे। महमूदाबाद अवध बस अड्डे पर लगभग एक अच्छी खासी हजारों की संख्या की सभा हो गई जिसे अखिलेश जी ने सम्बोधित किया। पहले उन्होंने अपने स्वागत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
बहराइच से सीतापुर जनपद तक की वापसी यात्रा में सड़को की हालत खस्ता मिली। रेउसा, महमूदाबाद की सड़को की खस्ता हालत के बारे में बताया गया कि समाजवादी सरकार में स्वीकृत सड़कों का भाजपा सरकार ने पैसा जारी नहीं किया। श्री अखिलेश यादव ने टिप्पणी की कि मूलभूत सुविधा देना सरकार काम है और कहा गरीबों को पढ़ाई, रोजगार, इलाज आदि की सुविधा होनी चाहिए। सरकार उनकी सम्पन्नता में कुछ योगदान करेगी इसका लोगों में विश्वास होना जरूरी है।
सीतापुर में गुडेचा चैराहा पर श्री महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अखिलेश जी का स्वागत किया। नगरपालिका महमूदाबाद में समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक श्री नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया किया। आए हुए लोगों में भारी संख्या में नौजवान और दुकानदार भी थे। महमूदाबाद अवध बस अड्डे पर लगभग एक अच्छी खासी हजारों की संख्या की सभा हो गई जिसे अखिलेश जी ने सम्बोधित किया। पहले उन्होंने अपने स्वागत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भाजपा ने अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया। किसान बदहाल हैं उसका गन्ना खेत में खड़ा है। किसानों का मिलों पर भारी बकाया है। किसानों की कर्जमाफी के बजाय उनसे वसूली हो रही है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। भाजपा की केन्द्र राज्य की सरकारें जनविरोधी है। समाजवादी सरकार ने जनहित के तमाम काम किए थे। गोरखपुर-फूलपुर के चुनाव नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि जनता भाजपा को हराना चाहती है।
महमूदाबाद में विधायक श्री नरेन्द्र वर्मा ने श्री अखिलेश यादव को बताया कि इसौली में 132 केवीए का टिकैतगंज कुर्सी, बाराबंकी में 132 केवीए का बिजलीघर आपकी समाजवादी सरकार में ही लगे थे। केवल एक जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में वृद्धि की विस्तृत कार्य योजना अखिलेश जी ने तैयार कराई थी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 16 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घंटे तक बिजली मिलने लगी थी। बुनकरों को सस्ती दर पर बिजली दी गई थी। सोलर ऊर्जा के प्लांट लगे थे। महमूदाबाद में अंडरग्राउंड कैबलिंग की गई। 30 बेड का महिला चिकित्सालय भी समाजवादी सरकार में ही बना। भाजपा सरकार का यह दावा सत्य से परे है कि उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार किया है। जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का जेनरेशन नहीं किया है। एक भी विद्युत सबस्टेशन का निर्माण नहीं हुआ है। अभी गर्मी की शुरूआत है लेकिन बिजली की समय-बे-समय कटौती शुरू हो गई है।
महमूदाबाद के मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट और कुर्सी क्षेत्र (बाराबंकी) में भी श्री अखिलेश यादव के स्वागत में स्वतः स्फूर्त भीड़ आई हुई थी। उनका उत्साह देखते ही बनता था। जनपद बाराबंकी में कुर्सी क्षेत्र में यादव मिष्ठान्न भण्डार और प्रिंटिंग प्रेस पर अखिलेश जी को रोककर उनका स्वागत किया गया। यादव मिष्ठान्न के मालिक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया था। कार्यकर्ताओं के आग्रह पर श्री अखिलेश यादव भी दुकान तक गए। अनवारी चैराहा, कुर्सी रोड पर विधान परिषद सदस्य श्री राजेश यादव ‘राजू‘ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। लखनऊ के रास्ते पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों, नौजवानों द्वारा भी श्री अखिलेश यादव का शानदार स्वागत हुआ।
इस यात्रा से दो बातें स्पष्ट हैं एक तो यह कि जनसाधारण में श्री अखिलेश यादव के प्रति गहरा विश्वास और सम्मान है। उनके नाम और काम में जबर्दस्त आकर्षण हैं। दूसरे यह कि जनता को अब यह एहसास होने लगा है कि समाजवादी सरकार में ही जनहित के विकास कार्य हुए थे और लोगों को विकास का लाभ मिला था। जनता को विश्वास है कि अखिलेश जी की सŸाा फिर आने पर ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
निःसंदेह, अखिलेश जी का मानना है कि समाजवादी पार्टी का एजेंडा सीधा सपाट है, जनहित की योजनाओं को लागू करना। सड़क, पुल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और नागरिक सुविधाओं सहित बुनियादी ढ़ांचा तैयार करना है। जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता देना उनकी प्रतिबद्धता में है। श्री यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश को उŸाम प्रदेश बनाने की दिशा में जो कारगर कदम उठाए थे अन्य राज्य उनके अनुसरण को बाध्य हुए हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी इस सबके लिए प्रशंसा हुई है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.